MS Dhoni: टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम भारतीय क्रिकेट में बहुत ऊंचा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियन ट्रॉफी 2013 का खिताब दिलाया, जिसके बाद फैंस के बीच उनके लिए सम्मान और भी बढ़ गया. लेकिन अब माही ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद उनके फैंस सोच रहे हैं कि क्या वो सच में धोनी ही हैं. अब उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
MS Dhoni ने जमकर उड़ाया हुक्के का धुआं
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एमएस धोनी (MS Dhoni) हुक्का पीते नज़र आ रहा हैं. माही, जो संन्यास लेने और सिर्फ आईपीएल खेलने के बावजूद अपनी फिटनेस बनाए रखने की प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.धोनी के फैन पहली बार उनका ये लुक देख रहे हैं.
IPL 2024 के बाद अपनी टीम को छोड़ेंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस का ये दिग्गज शामिल
Smokey start to 2024 MS Dhoni caught on camera smoking Hookah #Dhoni #Thala #MSDhoni pic.twitter.com/KcDWjhGg2B
— Rosy (@rose_k01) January 6, 2024
MS Dhoni और MC Stan ने की विज्ञापन के लिए शूट
भारतीय स्मार्ट वियरेबल ब्रांड फायर-बोल्ट ने क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) और रैपर एमसी स्टेन (MC Stan) की विशेषता वाली अपनी #GaleTohMil विज्ञापन फिल्म का अनावरण किया है। कंपनी के मुताबिक, विज्ञापन का लक्ष्य फायर-बोल्ट के रिस्टफोन की विशेषताओं को उजागर करना है. #GaleTohMil के माध्यम से, फायर-बोल्ट खेल और म्यूजिक के मिश्रण में एक नया दृष्टिकोण दे रही है, जो रोजमर्रा की जिंदगी को दिखता है. एमसी स्टेन ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमे उन्होंने लिखा है,” @mahi7781 के साथ कुछ अच्छा शूट किया 🙏🏻🇮🇳❤️”