Rohit Sharma : आईपीएल 2024 में आज 11 मई को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले जब दोनों टीमें प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान केकेआर टीम के बैटिंग कोच अभिषेक नायर और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान रोहित शर्मा अभिषेक नायर के साथ मुंबई में अपनी जगह पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हुई Rohit Sharma और अभिषेक नायर की बातचीत

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोलकाता के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) से बातचीत करते हुए नजर आएं। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यह कह रहे है की,”एक एक चीज बदल रही है..,वो उनके ऊपर है…,मैं तो कहीं जाने वाला नहीं.., कुछ भी हो वो मेरा घर है भाई,जो मंदिर मैंने बनाया है,मुझे क्या वैसे भी यह मेरा लास्ट है।
अभिषेक नायर के साथ बातचीत के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा कहे गए इन बातों को लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई। उनकी बातें सुनने के बाद फैंस का यह मानना है की रोहित शर्मा भी आगे मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा के इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
https://twitter.com/i/status/1788977747865293177
IPL 2024 में रोहित शर्मा का फार्म बना चिंता का विषय

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान आईपीएल 2024 में उनके पिछली 5 पारियों को लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच में तेजी से बातचीत हो रही है।
इस सीजन उन्होंने पहली 7 पारियों में 297 रन बनाए थे लेकिन अगली 5 पारियों में सिर्फ 33 रन ही बना सके। फैंस का यह मानना है की आईपीएल 2024 में के बचे हुए मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पूरा प्रयास अच्छा प्रदर्शन करके टी20 विश्व कप 2024 के लिए अमेरिका जाना चाहेगा।
यह भी पढ़ें : साई सुदर्शन ने शतक के साथ ऑरेंज कैप की दौड़ में की एंट्री, पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्ज़ा, देखिए टॉप-5 लिस्ट