T20 world cup 2024: बीते 16 जून को पाकिस्तान अपनी निराशाजनक प्रफोमेंस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। तो उधर पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण अब वहां के लोग भारतीय टीम के फैन हो गए हैं। जी हा, इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियोंं का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे पाकिस्तानी लड़कियां भारत और भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफों के पुल बांध रही हैं। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
भारत की फैन हुई पाकिस्तानी लड़कियां
पाकिस्तानी लोगों के बारे में भारत में ये माइंडसेट बन गया है कि ये लोग सिर्फ भारत के लिए अपनी जुबान से जहर की उगलते हैं लेकिन अगर इन दिनों वायरल हो रही वीडियो आप देख लें तो आपका ये माइंडसेट बदल सकता है। क्योंकि इसमें कुछ पाकिस्तानी लड़कियां भारत की खुलकर तारीफें करती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही वो अपनी टीम के प्रदर्शन से भी काफी निराश नजर आ रही हैं। दरअसल ये वायरल हो रहा वीडियो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच (T20 world cup 2024) का है।
उस मैच में जब पाकिस्तान हार की दहलीज पर खड़ा था (T20 world cup 2024) तो कुछ पाकिस्तानी लड़कियों अपनी टीम के इस प्रदर्शन से काफी मायूस नजर आती हैं और कहती हैं कि “इतना पैसा खर्च किया है, मैच देखने के लिए स्टेडियम तक आए हैं, तो मैच तो पूरा देखकर ही जाएंगे”। साथ ही उस दौरान पाकिस्तान की ये खूबसूरत लड़िकयां कहती हैं की “जीतेगा तो भारत ही”।
पाकिस्तानी लड़की को विराट आए पसंद
एक तरफ पाकिस्तानी टीम की हार को लेकर ये लड़कियां काफी निराश नजर आ रही थी तो दूसरी तरफ एक लड़की खुल्मखुल्ला कहती हैं की वो विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। इस दौरान वो विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि “जिस तरह अनुष्का हमेशा विराट को चियरअप करती हैं वो उन्हें काफी पंसद आता है”। साथ ही वो कहती हैं कि उन्हें ये कपल काफी पसंद है। इतना ही नहीं वीडियो में दिख रही लड़की तो भारत की इतनी मुरीद हो गई की वो कहती है कि “पता नहीं क्यों मैं पाकिस्तान में पैदा हो गई मुझे तो भारत में पैदा होना चाहिए था”।
भारतीय लड़के से शादी करना चाहती है पाकिस्तानी लड़कियां
इस दौरान एक अन्य लड़की कहती हैं की “पता नहीं भारत के लोग क्यों पाकिस्तान के लिए दिल में बातें लेकर बैठें रहते हैं जबकि हम तो भारत के लोगों को काफी पसंद करते हैं”। वो कहती हैं कि वो हमेशा से ही भारत को सपोर्ट करती हैं और चाहती हैं की भारत ही वर्ल्ड कप (T20 world cup 2024) जीते। साथ ही वो अपने एक पंसदीदा भारतीय यूट्यूबर का जिक्र करते हुए कहती हैं की उन्हें वो काफी पसंद हैं।
वहीं इसी दौरान उनके साथ खड़ी एक लड़की काफी बड़ी बात कह देती है। दरअसल एक लड़की कहती है कि अगर कोई भारत से उनके लिए रिश्ता भेजता है तो वो उससे शादी करने के लिए तैयार हो जाएंगी। क्योंकि उन्हें भारत के लोगों से काफी प्यार है।
View this post on Instagram
सब्जियों-फलों के साथ सोने-चांदी के भाव ने तोड़ी गरीब आदमी की कमर, जानें आज के ताजा रेंट