Rohit Sharma : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का अंतिम लीग मैच भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने नीदरलैंड की टीम को 160 रनों की भारी अंतर से हरा दिया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस विश्व कप के सभी मुकाबलों में जीत हासिल कर लिया। नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गेंदबाज़ी करने के लिए आएं और नीदरलैंड के अंतिम खिलाड़ी का विकेट भी लिया। इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी एंजॉय करती दिखी। उनके रिएक्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma ने लिया विकेट
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 45वां मैच भारत और नीदरलैंड (IND vs NED)के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी गेंदबाज़ी किया। इस दौरान दोनों को एक – एक विकेट मिली। जब रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाड़ी तेजा निदामानुरू को आउट किया,उसके बाद मैच देखने पंहुची उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी एंजॉय करते हुए दिखाई दे रही। उनके इस प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
यह भी पढ़े,,अगर बारिश के चलते रद्द हुआ IND vs NZ सेमीफाइनल, तो ये टीम करेगी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई, जानिए ICC का नियम
भारत को मिली नौंवीं जीत
वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की नाबार्ड 128 रन और केएल राहुल की 102 रनों की शतकीय तथा रोहित शर्मा 61 रन शुभमन गिल और विराट कोहली की 51-51 रनों की परी की बदौलत 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाएं। नीदरलैंड की तरफ से बस डी लीडे को दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की पूरी टीम 47.5 ओवर में 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव,रवींद्र जडेजा को दो-दो और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिले इसी जीत के साथ भारतीय टीम (Team India) ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 9वीं जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में अजेय रही।
यह भी पढ़े,,VIDEO: मोहम्मद रिजवान ने LIVE मैच में जमकर किया हंगामा, जमीन पर लेट चोट लगने का किया ड्रामा