भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इस समय श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के एक मैदान में दुनिया का सबसे उत्सुक मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीम में अपने-अपने पूरे स्ट्रैंथ के साथ इस मैच में उतरी है। लेकिन इस महा मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ अलग ही मूड में दिखाई दिए। उन्होंने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में अपने पुराने रूप के दर्शन तमाम पाकिस्तानी गेंदबाजों को दिखाए। हालांकि इस दौरान उनका एक शॉट सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चा में आ चुका है और उसका वीडियो भी वायरल होने लगा है।
रोहित शर्मा ने याद दिलाया 2019 का वर्ल्ड कप
आपको बताते चलें कि इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 49 गेंद का सामना कर 56 रन कुटे। इस दौरान उन्होंने लगभग 115 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और इस पारी में 06 चौके और 04 बेहतरीन छक्के भी जड़े। उन्हें छक्कों में से एक छक्के ने 2019 के वर्ल्ड कप की याद दिला दी। जिसका वीडियो भी अब इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तानी गेंदबाज शाबाद खान के एक फुलटॉस डिलीवरी पर लॉंग ऑन की दिशा में शानदार छक्का जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी क्लिप में इसी गेंदबाज के विरुद्ध इसी अंदाज में साल 2019 के एकदिवसीय वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ठीक ऐसा ही चक्का ठोका। यह दोनों वीडियो एक साथ वायरल होने लगे हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप का एक चौके का भी वीडियो साथ में ही वायरल हो रहा है।
मैच का हाल
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यह निर्णय उसी पर उल्टा पड़ गया, जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरे और पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर 16 ओवर में 120 से भी अधिक रनों की साझेदारी की। हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 रन और उसके तुरंत बाद ही शुभमन गिल 52 बॉल में 58 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अब इस समय विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। बारिश के कारण हालांकि मैच को रोक दिया गया है। लेकिन बारिश के कारण खेल रुकने तक भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन है।
ये देखिए वीडियो:-
Rohit vs Shadab
2019🔁 2023 pic.twitter.com/5spoanyBii— sourav (@Purplepatch22) September 10, 2023
इसे भी पढ़ें:-