Video-Rohit-Sharma-S-Name-Created-A-Stir-In-The-Lok-Sabha-Team-India-Along-With-The-Captain-Were-Congratulated-On-Winning-The-World-Cup-2024

Team India: बीते 29 जून को भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी-20 विश्वकप पर दूसरी बार कब्जा कर लिया है। भारत की इस ऐतिहासिक जीत की चर्चा पूरे विश्व में हो रही हैं एवं अब इस जीत की गूंज भारत के संसद में भी सुनाई दी है। लोकसभा  स्पीकर ओम बिरला में संसद से इस जीत पर ना सिर्फ टीम इंडिया को बधाई दी है बल्कि उन्होंने रोहित शर्मा की भी जमकर ताऱीफ की है। भारत की जीत पर बोले गए शब्दों के बाद लोकसभा में बैठे तमाम सांसद भी खूब टेबल पीटते हुए नजर आए।

संसद में सुनाई दी भारत की जीत की गूंज

Team India
Team India

सोमवार से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है। इस सत्र में सबसे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी लेकिन विपक्ष धन्यवाद प्रस्ताव के स्थान पर नीट परीक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा करने की मांग कर रहा था, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि आज शुरू होने वाले सत्र की शुरूआत से ही विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो सकती है लेकिन ओम बिरला ने अपनी सीट से कुछ ऐसा कहा जिसके बाद न केवल सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष भी खुश हो गया।

दरअसल, आज ससंद की कार्यवाही शुरू करते ही सबसे पहले ओम बिरला ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Team India) को वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी। ओम बिरला ने इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा की “मैं अपनी ओर से और पूरे सदन की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम और उनके कप्तान रोहित शर्मा को बधाई देता हूं, ये सभा क्रिकेट टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है”।

ओम बिरला ने Team India को दी बधाई

Team India
Team India

17 साल बाद टी-20 विश्वकप जीतने के बाद क्रिकेट टीम के साथ साथ पूरे देश में इस वक्त उत्साह अपने चरम पर है। देश का हर नागरिक रोहित शर्मा और इंडियन टीम की इस बड़ी उपलब्धि से गौरवानवित है। तो उधर लोकसभा स्पीकर ने भी बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से देश के युवाओं में एक गजब से उत्साह का संचार हुआ है । इस दौरान उन्होंने कहा की ” माननीय सदस्यगण मुझे आपके साथ साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 29 जून को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने बारबाडोस में टी-20 विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की है, इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में उत्साह और उमंग का संचार हुआ है इस जीत से कई खिलाड़ियों को निसंदेह प्रेरणा मिलेगी “।

पीएम मोदी पहले ही दे चुके हैं बधाई

Team India
Team India

जब से भारत ने वर्ल्ड कप जीता है तबसे भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों और टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बधाई देने वालों की एक लंबी लाइन लगी हुई है। संसद से तो टीम इंडिया को आज बधाई मिली है लेकिन पीएम मोदी पहले ही टीम इंडिया और रोहित शर्मा को बधाई दे चुके हैं। पीएम मोदी ने जिस अंदाज में राहित शर्मा को जीत की बधाई दी थी उसकी भी काफी चर्चा हो रही है।

दरअसल जीत के बाद पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से फोन पर बात की थी और फिर बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर रोहित की फोन पर बात करते हुए एक फोटो शेयर कर टीम को बधाई दी थी। पीएम द्वारा बधाई दिए जाने के  बाद खुद रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा था और लिखा था कि “मुझे और टीम को वर्ल्ड कप को घर लाने के काबिल होने पर गर्व है”

 

Sawan 2024 : इस बार विशेष फलदायी होंगे सावन के ये 5 सोमवार, इस दिन से हो रही है शुरूआत, आज ही नोट करें डेट

"