भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने दूसरे ही मुकाबले में बवाल मचाया है। गब्बर यानि शिखर धवन ने साबित कर दिया कि वह अभी भी कितने ज्यादा खूंखार बल्लेबाज हैं और टी20 फॉर्मेट के लिए आज भी कितने लायक हैं। कल बुधवार (05 अप्रैल) को धवन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने एक स्विच हिट भी मारा, इस शॉट को देखकर हर कोई अभी तक हैरान रह बैठा है।
सूर्या के स्टाइल में ठोका छक्का
आपको बताते चलें कि पंजाब किंग्स की पारी में 18वां ओवर में विरोधी टीम राजस्थान रॉयल्स की ओर से जेसन होल्डर बॉल डाल रहे थे। उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बेहतरीन अंदाज में एक स्विच हिट मारकर छक्का ठोक दिया। गब्बर का यह शॉट इतना अलग था कि देखने वाला हर कोई हैरान रह गया। धवन ने दूसरे बल्लेबाजों की तरह कोई स्विच हिट नहीं लगाया।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक टांग पर खड़े-खड़े यह शॉट खेल दिया। उनके इस सूर्यकुमार यादव के स्टाइल वाले छक्के का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी होने लगा है। उनके ई अंदाज में ठोके गए छक्के को देखकर होल्डर भी सोचने पर मजबूर हो गए कि ये कैसे मुमकिन हो गया, क्योंकि यह कोई खराब बॉल नहीं थी।
धवन ने खेली बड़ी पारी
गौरतलब है कि कल के इस महत्वपूर्ण मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कमाल की बल्लेबाजी कर टीम को एक शानदार मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से यादगार 86 रनों की एक नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के कारण पंजाब का स्कोर 197 रन तक जा पहुंचा और टीम को एक ओर बेहतरीन जीत मिली। इसी जीत के साथ पंजाब ने इस सीजन में लगातार दूसरी जीत भी दर्ज कर ली है। पंजाब ने यह मैच 5 रन से अपने नाम किया।
ये देखिए वीडियो:-
— Cricket World (@shivkumar5478) April 6, 2023
इसे भी पढ़ें:-
“मैंने सिर्फ एक ही गेंद डालने का प्रयास किया” मैन ऑफ द मैच बनने के बाद एलिस ने दिया अजीबोगरीब बयान