Video: Grand Welcome Of Suryakumar And Tilak
VIDEO: Grand welcome of Suryakumar and Tilak

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा का भारत लौटने पर शानदार स्वागत हुआ। भले ही टीम इस बार ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही, लेकिन खिलाड़ियों के प्रति फैंस का प्यार किसी जीत से कम नहीं दिखा. एयरपोर्ट से लेकर बाहर तक हजारों लोग खिलाड़ियों का इंतज़ार कर रहे थे और उन्हें देख कर “भारत माता की जय” और “सूर्या-सूर्या” के नारे गूंज उठे.

एयरपोर्ट पर जमकर दिखा क्रेज

मुंबई एयरपोर्ट पर जैसे ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक बाहर निकले, प्रशंसकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. कई फैन्स ने उनके साथ सेल्फी ली, तो वहीं बच्चों ने पोस्टर और बैनर लेकर “वेलकम चैंपियंस” लिखा हुआ दिखाया. यह नज़ारा इस बात का सबूत था कि ट्रॉफी जीतना जरूरी नहीं, खिलाड़ियों की मेहनत और जज्बे ने ही उन्हें दिल जीतने वाला बना दिया.

हैदराबाद लौटे तिलक वर्मा का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एक वीडियो में बड़ी संख्या में प्रशंसक हवाई अड्डे पर पहुँचते दिखाई दे रहे हैं. तिलक वर्मा ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपनी कार की सनरूफ से बाहर आकर उनका स्वागत किया।

Also Read…एशिया कप के बाद टी20 फॉर्मेट से गिल की विदाई तय, टीम इंडिया को मिलेगा उपकप्तान

ट्रॉफी नहीं, मगर सम्मान मिला

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भले ही टीम इंडिया फाइनल में हारकर खाली हाथ लौटी हो, लेकिन खिलाड़ियों के लिए लोगों के दिलों में सम्मान पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की आक्रामक बल्लेबाज़ी और तिलक वर्मा का आत्मविश्वास टूर्नामेंट की सबसे बड़ी बातें रहीं। फैंस का कहना है कि “ट्रॉफी तो आती-जाती रहती है, लेकिन खिलाड़ियों का जुनून और खेल के प्रति समर्पण ही उन्हें असली हीरो बनाता है.” सिर्फ एयरपोर्ट ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी सूर्यकुमार और तिलक का स्वागत किया गया.

ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #WelcomeHomeHeroes और #ProudOfYouIndia जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे. फैन्स ने वीडियो शेयर कर लिखा कि “ट्रॉफी भले ही न आई, लेकिन हमारे हीरो हमेशा नंबर वन हैं.”

भारत ने फाइनल 5 विकेट से जीता

एशिया कप 2025 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए भारत ने महज 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ 57 और फिर शिवम दुबे के साथ 60 रन जोड़े. अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने विजयी शॉट लगाया और भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह टीम इंडिया का नौवां एशिया कप खिताब है।

Suryakumar Yadav से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...