Video-Team-India-Celebrated-After-The-Victory-Against-Pakistan-Rohit-Virat-Danced-In-The-Swimming-Pool

Team India: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रन से धूल चटाते हुए टीम इंडिया ने खुद को साबित कर दिया कि वो वही पुरानी टीम है जो किसी भी विरोधी को रौंदने का दम रखती है. भारत और पाकिस्तान के बीच 10-11 सितंबर को खेले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी के प्रदर्शन पूरी दुनिया को प्रभावित कर दिया. ये जीत कई मायनों में भारतीय टीम के लिए खास रही.

पहले बल्लेबाजी कर टीम इंडिया ने 356 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में बाबर की टीम 128 रनों पर ढेर हो गई. इस मुकाबले में हर तरीके से भारतीयों का बोलबाला रहा. ऐसे में इस जीत का सेलिब्रेशन तो बनता था. लेकिन इसका जश्न पूरी टीम इंडिया (Team India) ने अलग ही अंदाज में मनाया. होटल पहुंचते ही खिलाड़ियों ने स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी. इसका अंदाजा वीडियो से लगा सकते हैं.

स्विमिंग पूल में भारतीय खिलाड़ियों ने किया डांस

Rohit-Virat Danced In The Swimming Pool

पाकिस्तान के खिलाफ संपन्न हुए मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें भारत के खिलाड़ी स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल मैच में हुई थकावट से आराम पाने के लिए टीम इंडिया ने सीधे पूल में डुबकी लगा दी. इस दौरान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा डांस करते हुए भी नजर आए. कप्तान ने तो पानी में ही माहौल जमाते हुए भंगड़ा कर दिया. जबकि शुभमन गिल भी इस दौरान दिग्गजों के साथ पूल का मजा लेते हुए दिखाई दिए.

हालांकि टीम इंडिया (Team India) को आधी रात में इस तरह स्विमिंग पूल में देख कुछ फैंस हैरान भी हैं. लेकिन ये प्रक्रिया अगले मैच की तैयारी जुड़ी थी. जी हां 12 सितंबर यानि आज भारत को श्रीलंका के खिलाफ उतरना है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच रिजर्व डे होने की वजह से टीम इंडिया को अब लगातार दो दिन बैक टू बैक मैच खेलने पड़ रहे हैं.

श्रीलंका से टक्कर लेने के लिए पूरी तरह तैयार है टीम इंडिया

पाकिस्तान को 228 रन से रौंदने के बाद टीम इंडिया (Team India) का जोश हाई है और मेजबान श्रीलंका से लोहा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसका अंदाजा विराट कोहली के बयान से लगाया जा सकता है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खत्म होने के बाद अपने बयान में कहा कि वो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ऐसे में उनके लिए ये कोई मुश्किल काम नहीं है. यदि आज भारतीय टीम श्रीलंका को रौंदती है तो सीधे फाइनल में एंट्री करेगी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: W,W,W,W,W.., पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने मचाया कोहराम, महज 35 रन देकर चटकाए इतने विकेट 

"