Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-2026 में घरेलू क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है और इसी बीच भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रचंड फॉर्म लगातार जारी है। इस टूर्नामेंट में किंग कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। हाल ही में आंध्र प्रदेश के खिलाफ दमदार शतक जड़ने के बाद अब गुजरात के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों में शानदार पारी खेल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। तो आइए जानते है किंग कोहली की इस धमाकेदार पारी के बारे में विस्तार से…..
Virat Kohli ने 61 गेंदों पर खेली बड़ी पारी

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच जारी है, जहां भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रचंड फॉर्म जारी है। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में वह लगातार दूसरे शतक के करीब नजर आए, लेकिन 61 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने दमदार शतक जड़ा था।
बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर दिल्ली की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे किंग कोहली शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखे। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर अपने इरादे साफ कर दिए थे। हालांकि विशाल जायसवाल की गेंद पर विकेटकीपर उर्विल पटेल ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया।
Virat Kohli looks disappointed even after scoring 77 runs.
Unmatched hunger even in domestic cricket🥶 pic.twitter.com/yd0SrJrYHa— Pari (@BluntIndianGal) December 26, 2025
यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगा नया कप्तान, अब ये युवा खिलाड़ी संभालेगा कमान
आंद्र प्रदेश के खिलाफ जड़ा था शतक
करीब 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने साबित कर दिया कि उनका फॉर्म अब भी शानदार है। उनकी पारी ने दिखाया कि वह आज भी बड़ी पारियां खेलने की पूरी क्षमता रखते हैं। इससे पहले दिल्ली बनाम आंध्रा मुकाबले में कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ किंग कोहली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है, क्यों वनडे फॉर्मेट में उनकी गिनती सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। घरेलू क्रिकेट में किंग कोहली की वापसी उनके फैंस के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के बाद कौन होगा टीम इंडिया का टी20 कप्तान, सामने आए 3 दावेदारों का नाम
