Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) का रोमांच इस बार कई गुना बढ़ने वाला है, क्योंकि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 15 साल बाद एक बार फिर इस घरेलू टूर्नामेंट में उतरने वाले है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कोहली इस सीजन में दिल्ली की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। फैंस लंबे समय से कोहली को भारतीय घरेलू क्रिकेट में दोबारा देखने का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में यह टूर्नामेंट खास बन गया है। आइए जानते है किस दिन किस टीम से भिड़ेंगे किंग कोहली….
Vijay Hazare Trophy 2025-26 में खेलते नजर आएंगे विराट कोहली

दरअसल, भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 24 दिसंबर से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) के पूरे लीग स्टेज के लिए उपलब्ध रहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 6 दिसंबर को समाप्त हो रही है, जबकि भारत अगला वनडे मुकाबला 11 जनवरी से खेलेगा। ऐसे में कोहली के पास घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का पूरा अवसर होगा।
6,6,6,6,4,4,4….वैभव सूर्यवंशी का फिर गरजा बल्ला, एक और धमाकेदार शतक जड़कर रचा इतिहास
हर टीम को खेलने होंगे 7 मुकाबले
आपको बता दें, विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में हर टीम को लीग स्टेज में कुल 7 मुकाबले खेलने होते हैं। हालांकि, कोहली इन सभी मैचों में उतरेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसके बावजूद, दिल्ली की टीम में उनकी संभावित मौजूदगी को लेकर उत्साह साफ देखा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली की टीम अपने सभी लीग मैच बेंगलुरु में खेलेगी, जिससे खिलाड़ियों को लगातार एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिलेगा। कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी के शामिल होने से दिल्ली की बल्लेबाजी और मजबूत होगी, साथ ही युवा खिलाड़ियों को भी उनके अनुभव का सीधा लाभ मिलेगा।
Vijay Hazare Trophy 2025-26 इस दिन इस टीम से भिड़ेंगी दिल्ली
- 24 दिसंबर 2025 – दिल्ली vs आंध्र प्रदेश
- 26 दिसंबर 2025 – दिल्ली vs गुजरात
- 29 दिसंबर 2025 – दिल्ली vs सौराष्ट्र
- 31 दिसंबर 2025 – दिल्ली vs ओडिशा
- 3 जनवरी 2026 – दिल्ली vs सर्विसेज़
- 6 जनवरी 2026 – दिल्ली vs रेलवे
- 8 जनवरी 2026 – दिल्ली vs हरियाणा
Virat Kohli has confirmed his availability for Delhi in the Vijay Hazare Trophy. 🏏
He is expected to play only a few matches, not the full tournament! 🙌
Here’s a look at their tournament schedule 👇#VijayHazareTrophy #SKC #ViratKohli #Sportskeeda pic.twitter.com/1OZDihtEu8
— Sportskeeda (@Sportskeeda) December 2, 2025
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा या विराट कोहली, कौन हैं ज्यादा अमीर? जानकर नहीं होगा यकीन
