Vijay Shankar: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया की तरफ से एक खिलाड़ी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी, वो थे ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar)। अंबाती रायडू की जगह उन्हें स्क्वॉड में शामिल करने को लेकर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हुई थी। आगे चलकर पूरे टूर्नामेंट में तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया था। वहीं इस वर्ल्ड कप वर्ष में एक बार फिर वह जाग उठे हैं। दरअसल रणजी ट्रॉफी 2024 में इस 33 वर्षीय क्रिकेटर ने तूफानी शतक ठोककर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
Vijay Shankar ने रणजी ट्रॉफी 2024 में ठोका तूफानी शतक
विजय शंकर (Vijay Shankar) को विश्व कप 2019 में शामिल करने के पीछे चयनकर्ताओं ने उनकी तीन आयामी यानि “3D” होने की वजह बताई थी। हालांकि यह खिलाड़ी किसी भी विभाग में अपनी छाप छोड़ पाने में विफल रहा था। इसी बीच रणजी ट्रॉफी 2024 में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए पंजाब के विरुद्ध बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने सनसनी मचा दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 271 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन ठोके। इस पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम के लिए एक विशाल स्कोर का आधार रखने का कार्य किया।
यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने के बाद खून के आँसू रोई है RCB,एक खिलाड़ी बना था IPL फाइनल का गुनहगार
अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
रणजी ट्रॉफी 2024 के तहत तमिलनाडु और पंजाब के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो तमिलनाडु की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी इस टीम ने पहली पारी में 435 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से विजय शंकर (Vijay Shankar) ने 130 और बाबा इंद्रजीत ने 187 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में पंजाब टीम ने अपनी पहली पारी के दौरान समाचार लिखे जाने तक 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे। फिलहाल वह तमिलनाडु द्वारा पहली पारी में बनाए गए स्कोर की तुलना में अभी भी 360 रनों से पीछे है।