Vijay Shankar: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। वह बड़ौदा टीम का हिस्सा हैं। इस बीच एक मैच के दौरान ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने उनकी जमकर धुनाई कर दी है। आपको बता दें, एक मैच के दौरान शंकर ने पांड्या की गेंदबाजी पर तीन सिक्स जड़ दिए। इतना ही नहीं इस मैच में पांड्या काफी महंगे भी साबित हुए है। उन्होंने तीन ओवर में 44 रन लुटा कर एक भी विकेट नहीं झटका।
Vijay Shankar ने हार्दिक पांड्या की निकाली हेकड़ी

दरअसल, बुधवार को तमिलनाडु और बड़ौदा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का ग्रुप बी का मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में तमिलनाडु की ओर से ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने हार्दिक पंड्या के ओवर में तीन छक्के जड़ दिए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विजय ने तीन छक्के लगा हार्दिक पंड्या की खूब धुनाई की। विजय ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 9 टी20 खेले हैं। आखिरी बार उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में साल 2019 में खेला था। दूसरी तरफ हार्दिक ने यहां 3 ओवर फेंके और 44 रन खाए। इस दौरान वो एक भी विकेट नहीं ले पाए।
फैंस कर रहे रिएक्ट

शंकर (Vijay Shankar) की आतिशी बल्लेबाजी देखने के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘‘अपने पूर्व कप्तान के खिलाफ छक्के जड़ना कई खिलाड़ियों का सपना होता है। शंकर का यह सपना पूरा हो गया।” दूसरे ने कहा, ‘‘शंकर की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) गदगद होगी।” अन्य ने कहा, ”सीएसके में आते ही शंकर में क्रिस गेल की आत्मा आ गई।”
IPL 2025 के लिए CSK ने खरीदा

33 वर्षीय ऑलराउंडर शंकर(Vijay Shankar) अब आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा। आपको बता दें, इससे पहले शंकर गुजरात टाइटंस (जीटी) में हार्दिक की कप्तानी में खेल चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सके और गेंद से कुछ ओवर फेंक सके। ऐसे में शंकर वो शख्स हैं जो चेन्नई की इस मामले में मदद कर सकते हैं।