Vijay Shankar: विजय शंकर (Vijay Shankar) टीम इंडिया (Team India) के ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल करियर में उम्मीदों पर खरे तो नहीं उतर पाए, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। टीम इंडिया में जगह पक्की न कर पाने वाले विजय शंकर ने रणजी ट्रॉफी में ऐसा प्रदर्शन किया है कि चयनकर्ता भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे।
तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बल्ले से जबरदस्त धमाल मचाया है। 6 मैचों की 11 पारियों में उन्होंने 52 की शानदार औसत से 476 रन ठोक दिए हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 150 रन रहा, और उन्होंने 2 शतक व 1 अर्धशतक जड़कर साबित कर दिया कि उनमें अब भी बड़ा क्रिकेट खेलने का दमखम है।
टीम इंडिया में नहीं चला बल्ला
विजय शंकर (Vijay Shankar) को 2018 में भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में देखा था, लेकिन वह इंटरनेशनल लेवल पर खुद को साबित नहीं कर सके। 12 वनडे मैचों में उन्होंने 223 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा। टी20 फॉर्मेट में भी वह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके, 9 मुकाबलों में उनके बल्ले से महज 101 रन निकले।
सबसे ज्यादा चर्चा तो उनके 2019 वर्ल्ड कप चयन की हुई थी, जब उन्हें “थ्री-डी प्लेयर” कहा गया था और अंबाती रायडू जैसे अनुभवी बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, वह वर्ल्ड कप में भी कुछ खास नहीं कर सके और फिर चोटों से जूझते हुए टीम से बाहर हो गए।
यह भी पढ़ें-भारत-पाक मुकाबले से पहले चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज, टीम को लगा करारा झटका
Vijay Shankar ने रणजी में धमाल
इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद विजय शंकर (Vijay Shankar) ने हार नहीं मानी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मेहनत जारी रखी और इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा। उनका यह प्रदर्शन आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए भी एक बड़ा संकेत है। अगर वह वहां भी इसी फॉर्म को जारी रखते हैं, तो क्या पता एक बार फिर टीम इंडिया का दरवाजा उनके लिए खुल जाए!
क्या विजय शंकर की दोबारा होगी वापसी
क्रिकेट की दुनिया में वापसी के लिए सिर्फ एक सीजन ही काफी होता है। विजय शंकर (Vijay Shankar) ने रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह प्रदर्शन उन्हें दोबारा टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनने का मौका दिला पाएगा या नहीं!
यह भी पढ़ें-रेलवे में बिना पेपर के टीटीई बनी लड़की, 5 साल से कर रही थी नौकरी, लेकिन एक कार्ड ने मेहनत पर फेरा पानी