Vinesh-Phogat-And-Bajrang-Punia-Resign-From-Railway-Jobs-Will-Contest-Elections-Against-Pm-Modi

Vinesh Phogat: हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है। और इससे ठीक पहले स्टार पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) और बजरंग पुनिया ने रेलवे में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें, विनेश ने खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। खबरों की मानें तो विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) आज कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। विनेश के इस्तीफे ने इन खबरों को और भी ज्यादा हवा दे दी है। विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के बाद बजरंग पूनिया ने भी सरकारी नौकरी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। ऐसा माना जा रहा रहा है कि दोनों पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते है।

Vinesh ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी छोड़ राजनीति में ली एंट्री! राहुल गांधी के साथ मिलकर पीएम मोदी से लेंगे टक्कर 

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने भारतीय रेलवे को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है। विनेश ने पत्र शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेपा से अलग करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

कांग्रेस अध्यक्ष से मिले विनेश- बजरंग

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने रेलवे की नौकरी छोड़ राजनीति में ली एंट्री! राहुल गांधी के साथ मिलकर पीएम मोदी से लेंगे टक्कर 

बता दें कि बीते दिन से अटकलें लगाई जा रही हैं कि विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) और बजरंग पूनिया आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके घर गईं थीं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि विनेश और बजरंग कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा से चुनाव लड़ सकते हैं।

बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले थे। मगर चुनाव आयोग ने इसे पोस्टपोन करते हुए अगली तारीख 5 अक्टूबर की दी है। 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे।

जब महाराज से भिखारी बन गए थे मुकेश अंबानी, पब्लिक बस में करते थे सफर, लेकिन नीता को नहीं पड़ रहा था कोई असर 

"