Virat Kohli: क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट का वर्तमान समय में कोई किंग है तो वो हैं विराट कोहली (Virat Kohli)। कोई भी प्रारूप हो विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकलते ही हैं। टीम इंडिया पर जब-जब कोई मुसीबत आई है,दाएं हाथ के इस चैंपियन खिलाड़ी ने तब-तब आगे बढ़कर टीम को उस परिस्थिति से निकाला है बल्कि कई मुश्किल मैच जिताए हैं। उनकी प्रतिभा और कौशल को देखते हुए अक्सर उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी होती है। हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) के सम्मान में तेलंगाना में उनकी 60 फीट की पेंटिंग बनाई गई।
आईपीएल में दिखने वाला है जलवा

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्रदर्शन मिला जुला रहा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट में उन्होंने 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के भारी भरकम स्कोर को पीछे छोड़ सकी। एकदिवसीय श्रंखला की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी वनडे में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी लगाया।
फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) अब आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में विराट कोहली (Virat Kohli) की कोशिश होगी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर अपनी टीम को खिताब जीताने की। खैर वह ऐसा करने में सफल होते हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) एक खास वजह से चर्चा में आ गए हैं।
तेलंगाना में हुआ विराट का अनोखा सम्मान
60 feet tall painting of Virat Kohli in Telangana. pic.twitter.com/CCrLFOdDDl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2023
वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की अगर बात होगी तो विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम उसमें जरूर आएगा। अपनी प्रतिभा और कौशल के दम पर उन्होंने कम उम्र में ही कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उनके इस खेल के प्रति उनकी लगन और उनका पैशन उन्हें इस खेल का चैंपियन खिलाड़ी बनाता है।
विराट कोहली ने टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताए हैं। दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं। हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) के सम्मान में भारत के तेलंगाना में उनकी 60 फीट की ऑयल पेंटिंग बनाई गई। यह पेंटिंग इतना दर्शनीय है कि क्या कहने। विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को भी उनकी पेंटिंग बेहद पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे 2011 के वर्ल्ड कप चैपिंयन, रैना-श्रीसंत ने शेयर किया भावुक पोस्ट, तो फैंस की आंखे हुई नम