Virat Kohli: टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। अनुष्का ने 15 फरवरी 2024 को अपने बेटे अकाय को जन्म दिया। जैसे ही दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की, दुनिया भर से लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट और अनुष्का के बेटे का जन्म लंदन में हुआ है। इसके बाद अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या उनका बेटा ब्रिटिश नागरिक होगा या उसे भारतीय नागरिकता दी जाएगी.
Virat Kohli के बेटे को कहां की मिलेगी नागरिकता
बताया जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बेटे का जन्म लंदन में हुआ है. अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वह बच्चा ब्रिटिश नागरिक होगा? नियमानुसार ऐसा नहीं है. अगर कोई बच्चा ब्रिटेन में पैदा होता है तो वह ब्रिटिश नागरिक नहीं होगा. ऐसा केवल एक शर्त पर हो सकता है कि उस बच्चे के माता-पिता में से कोई एक ब्रिटेन का नागरिक हो या अगर बच्चा 18 साल का होने से पहले वहां की स्थायी नागरिकता हासिल नहीं करता है, तो उसे वहां का नागरिक नहीं माना जाएगा। विराट और अनुष्का दोनों भारत के नागरिक हैं और ऐसे में उनके बेटे को ब्रिटिश नागरिकता नहीं मिल सकती।
पोस्ट शेयर कर के दी जानकारी
पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली (Virat Kohli) दोबारा पिता बनने वाले हैं. विराट के दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पहले ही मीडिया के सामने ये बात कह चुके थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए. बाद में ये बातें सच साबित हुईं. इस बात की जानकारी दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी प्राइवेसी बरकरार रखने की भी बात कही. उन्होंने लिखा,
“बहुत खुशी और हमारे दिलों में भरे प्यार से हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को उन्होंने अपने दूसरे बच्चे और वामिक के छोटे भाई अकाय का स्वागत किया. हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका प्यार और शुभकामनाएं चाहते हैं. आपसे अनुरोध है कि कृपया हमारी निजता का सम्मान करें. आप लोगों का बहुत बहुत प्यार और आभार. विराट और अनुष्का.”
https://www.instagram.com/p/C3kvKa5Nr6m/