Virat Kohli : आईपीएल 2024 में 21 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स एवं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम आमने-सामने होंगी। आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एवं केकेआर के मेन्टर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसी खबरे थी की दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी मनमुटाव है और आईपीएल 2023 के दौरान बीच मैदान पर दोनों दिग्गज क्रिकेटरों को बहस करते हुए देखा गया था। हालांकि अब इन दोनों के बीच हो रही बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli एवं गौतम गंभीर ने दूर किए मनमुटाव

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले चरण में जब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (KKR vs RCB) की टीम का मुकाबला था,इस दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) को एक साथ अच्छे से मिलते हुए देखा गया था। अब दोनों टीमें इस सीजन में एक बार फिर से एक-दूसरे से भिड़ंत के लिए तैयार है। इस बीच मैच के एक दिन पहले दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और गौतम गंभीर फील्ड पर एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए। इस घटनाक्रम को कैमरे में कैद करते हुए केकेआर ने सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है।
देखें वीडियो,
Jhappi laga liya. Masala khatam 😋
Things we love to see on a cricket field 💜❤️ pic.twitter.com/XDvpGyLcQ2
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 20, 2024
आईपीएल 2023 में दोनों के बीच हुई थी बहस

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच बहस देखने को मिली थी। उस दौरान गौतम गंभीर लखनऊ टीम के मेंटर के रूप में कार्य कर रहे थे। जिसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों की खूब आलोचना हुई थी। वहीं इन दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है।
यह भी पढ़ें ; इंडस्ट्री पर राज करते हैं ये 6 बॉलीवुड सितारे, लेकिन इनके पास नहीं है भारत की नागरिकता, फिर भी ले रहे हैं सारी सुविधा
सालों पहले दोनों में हुआ था मनमुटाव

गौतम गम्भीर एवं विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच आईपीएल 2013 के दौरान बीच मैदान में ही बहस देखने को मिली थी। उस दौरान गंभीर कोलकाता टीम की अगुवाई कर रहे थे और विराट कोहली आरसीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उसके बाद साल 2023 में हुई बहस के बाद दोनों के बीच सालों के मनमुटाव की आशंका जताई जा रही थी लेकिन दोनों खिलाड़ियों को पहले बेंगलुरू में मैच के दौरान गले मिलते हुए देखा गया और अब कोलकाता में भी बातचीत करते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में फैंस का यह कहना है की दोनों दिग्गज क्रिकेटरों ने सारे गीले शिकवे दूर करते हुए फिर से दोस्ती कर ली है।
यह भी पढ़ें ; पलभर में तबाह हो गया टीम इंडिया के इन 3 खूंखार खिलाड़ियों का करियर, भारतीय टीम की कहलाते थे रीढ़ की हड्डी