Ind vs Aus: मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए विराट कोहली और Rohit Sharma, वीडियो वायरल∼
ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज हो चुका है। इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चार टेस्ट मैच खेले जाने वाले है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। आज मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा भावुक दिखाई दिए और आज हम आपको इसी वीडियो को दिखाएंगे।
राष्ट्रगान के समय भावुक हुए विराट और रोहित

भारत को टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने के लिए कहा गया है। लेकिन मैच शुरू होने से पहले नेशनल एंथम के समय एक ऐसा भी चित्र दिखाई दिया जिसने सभी को भावुक कर दिया। दरअसल राष्ट्रगान के समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का चेहरा काफी भावुक दिखाई दिया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
ट्विटर पर वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर लोग कह रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा टीम का लीड रोल निभा रहे हैं इसलिए वह भावुक हो गए हैं। वहीं कुछ लोग इसके कुछ अलग अर्थ भी निकालते हुए कह रहे हैं कि वह दोनों भावुक नहीं हुए हैं बल्कि उनके चेहरे पर धूप पड़ रही है इसलिए वैसे लिख रहे हैं। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के विश्वकप मैच के दौरान रोहित शर्मा रोने लगे थे जो वीडियो काफी वायरल हुआ था।
रोहित शर्मा के पास अनोखा रिकॉर्ड बनाने का है गोल्डन चांस

बता दे कि इस सीरीज के दौरान कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी कायम हो सकते हैं। इसमें कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड बनाने का गोल्डन चांस है। अगर रोहित शर्मा इस चार मैच की टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी शतक लगा देते हैं तो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले वह दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि ऐसा कारनामा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की कभी नहीं कर पाए।
ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका