Australia: भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर जाने वाली है, जहां टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इस दौरे को लेकर दोनों देशों के फैन्स बेहद उत्साहित हैं क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले हमेशा हाईवोल्टेज माहौल में खेले जाते हैं। कोहली और रोहित की मौजूदगी से यह दौरा और भी खास माना जा रहा है। तो आइए जानते है इस सीरीज का पूरा शेड्यूल…..
इस दिन खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला

इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज़ से होगी। पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे एडिलेड में होगा जबकि 25 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी वनडे सिडनी में खेला जाएगा। यह तीनों मैच वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए बेहद अहम माने जा रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज़ों को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की उछालभरी पिचों पर खुद को साबित करना होगा।
यह भी पढ़ें: अब बचना मुश्किल! Asia Cup Trophy के लिए BCCI ने लीगल चाल चली, नकवी की बढ़ी टेंशन
पांच मैचों की खेली जाएगी टी20 सीरीज
वनडे सीरीज़ के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) आमने-सामने होंगे पाँच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज़ में। पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को मेलबर्न में दूसरा मुकाबला होगा। तीसरा टी20 2 नवम्बर को होबार्ट में, चौथा 6 नवम्बर को गोल्ड कोस्ट में और पाँचवां व निर्णायक मैच 8 नवम्बर को ब्रिस्बेन में आयोजित किया जाएगा।
घरेलू मैदान पर दम दिखाएगी कंगारू टीम
भारत-ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज़ हमेशा से तीखी प्रतिद्वंद्विता के लिए जानी जाती है। एक ओर कंगारू टीम अपने घरेलू हालात में दम दिखाना चाहेगी, तो वहीं विराट और रोहित के अनुभव से सजी टीम इंडिया इस दौरे पर जीत दर्ज करने का पूरा इरादा रखेगी। ऐसे में अक्टूबर से शुरू होने वाली यह सीरीज़ क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगी।
टीम इंडिया के लिए बड़ी ताकत साबित होंगे रोहित-कोहली
पर्थ से लेकर ब्रिस्बेन तक होने वाले मुकाबलों में दर्शकों को छक्कों-चौकों की बरसात देखने को मिलेगी। विराट कोहली की बल्लेबाज़ी और रोहित शर्मा की कप्तानी का मेल इस बार टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत होगा। वहीं कंगारू टीम भी अपने आक्रामक खेल से चुनौती पेश करेगी।
यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप के लिए भारत के ODI कप्तान-उपकप्तान घोषित, ये 2 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी कमान