Virat Kohli Angry At Paparazzi For Taking Photos, Video Goes Viral

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। रविवार को ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भी उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।

वहीं, अब विराट 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल खेलने मुंबई पहुंच चुके हैं। इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो तस्वीरें खींचने वाले पेपराजी पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

एयरपोर्ट पर फैंस से नाराज हुए Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल, नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मुंबई स्थित अपने घर आ गए। मगर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उन्हें फैंस ने चारों तरफ से घेर लिया। सभी फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। मगर कोहली इस दौरान थोड़े थके हुए और गुस्से में नजर आए। वो अपनी बेटी को जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते थे।

इस वाकिए का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कोहली एयरपोर्ट से निकल कर अपनी गाड़ी तक पहुंचने का संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे है। तभी कोहली पेपराजी और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो उन्हें जाने दे, क्योंकि उन्हें अपनी बेटी को जल्दी घर लेकर जाना है। आप इस घटना की वीडियो नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/reel/Czko8PVrv5i/?utm_source=ig_web_copy_link

यह भी पढ़ें: जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान

वर्ल्ड कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने 9 मुकाबलों में 99.00 की औसत से 594 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी कोहली के बल्ले से जमकर रन निकलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार विराट कोहली की बेहतरीन फॉर्म की बदौलत भारत कीवी टीम को पटखनी देने में सफल रहती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: VIDEO : रोहित-विराट से लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया इंडियन स्वैग, कुर्ते-पजामे में सज धजकर पहुंचे दिवाली पार्टी मनाने

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...