विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान! बताया किस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला

Virat Kohli: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि किंग कोहली (Virat Kohli) संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हाल ही में उन्होंने अपने संन्यास को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया है। जिसके बाद उनके संन्यास की खबरें एक बार फिर उठने लगी हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…..

Virat Kohli ने किया संन्यास का ऐलान!

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि शायद अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया का दूसरा दौरा करने के लिए समय नहीं बचा है। आरसीबी के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट मे कोहली ने कहा कि “अब शायद मैं कभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाउंगा। मेरे अंदर इतनी क्रिकेट नहीं बची है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जो हुआ, उससे खुश हूं”  कोहली के इस बयान के बाद उनके रिटायरमेंट पर कयास लगने शुरू हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कोहली जल्द टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अनसोल्ड रहने के बावजूद शार्दुल ठाकुर की हुई चांदी, IPL 2025 के लिए इस टीम में हुए शामिल

संन्यास के बाद क्या करेंगे Virat Kohli?

Virat Kohli
Virat Kohli

आरसीबी के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास के बाद अपने प्लान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे घूमना पसंद है, लेकिन सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मैं क्या करूंगा? पिछले दिनों मेरे टीममेट ने भी मुझसे यही सवाल किया था, तो मैंने उसे यहीं जवाब दिया। किंग कोहली का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की उपलब्धियों से खुश हूं।

वनडे वर्ल्ड कप 2027 का हिस्सा होंगे किंग कोहली!

Virat Kohli
Virat Kohli

वनडे फॉर्मेट में किंग कोहली (Virat Kohli) के खेलने की बात करें तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वे वर्ल्ड कप 2027 तक इस फॉर्मेट में। खेलते नजर आ सकते है। हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब इस टीम के बने हेड कोच