Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारतीय फैंस का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक दशक पुराना इंतज़ार भी खत्म हो गया है। नीली जर्सी वाली टीम की इस सफलता में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान रहा। मगर इस भारतीय फैंस का यह जश्न उस समय फीका पड़ गया, जब विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की।

Virat Kohli ने किया सन्यांस का ऐलान

Virat Kohli
Virat Kohli

खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए थे। मगर इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने मोर्चा संभाला और 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की विशाल पारी खेली। यही वजह है कि नीली जर्सी वाली टीम ने 20 ओवर में 176/7 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस शानदार पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया। मगर यह अवार्ड लेने के दौरान ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, दूसरे ही ओवर में उड़ाई अफ्रीकी बल्लेबाज की गिल्ली: VIDEO

नई पीढ़ी तैयार है – विराट

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस लेते हुए कहा कि अब अगली पीढ़ी तैयार है और वे टीम इंडिया को सफलता की नई उंचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा,

“यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, और यही वह है जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और मुझे ऐसा ही लग रहा है। मैंने इस दिन टीम के लिए काम किया यह मायने रखता है।”

“अभी या कभी नहीं, भारत के लिए यह आखिरी टी20 है। इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहता था, स्थिति को मजबूर करने के बजाय उसका सम्मान करना चाहता था, यह एक खुला रहस्य था कि इसके बाद में आगे टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलता। यह अगली पीढ़ी का समय है और कुछ अद्भुत खिलाड़ी हैं, जो टीम को आगे ले जाएंगे और झंडा ऊंचा लहराएंगे।”

ऐसा रहा है करियर

Virat Kohli
Virat Kohli

35 साल के विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला मैच 12 जून 2010 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक किंग कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 38 अर्धशतक भी निकले हैं।

यह भी पढ़ें : अर्धशतक जड़ने के बावजूद विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर आपको भी आ जाएगा गुस्सा

"