SA vs IND: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज (IND vs SA) के पहले मैच को भारतीय टीम (Team India) ने अपने नाम कर लिया है. सेंचुरियन (Centurion) में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रिका को 113 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब हुई. वहीं, जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी फैमिली के साथ अनोखे अंदाज में जश्न मनाया.
अनुष्का और बेटी के साथ विराट ने मनाया जश्न
Daddy kohli waving at her princess 💗🥺#AnushkaSharma #ViratKohli #virushka pic.twitter.com/3scbHcwZJ7
— s (@desiicore) December 30, 2021
सेंचुरियन टेस्ट में मिली पहली जीत से भारतीय टीम काफी खुश नजर आई. वहीं, इस बीच भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ खुशी का इजहार करते नजर आए. सोशल मीडिया पर विराट का अपनी फैमिली के साथ जश्न मनाने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वामिका को लेकर पोजेसिव हैं विराट और अनुष्का
दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma ) अपनी बेटी वामिका (Vamika) को लेकर बड़े ही पोजेसिव हैं. अक्सर यह कपल अपनी बेटी वामिका को लाइम लाइट से दूर ही रखते हैं. वहीं, विराट कई बार फोटो ग्रॉफर को भी वामिका (Vamika) की फोटो लेने से मना कर चुके हैं. हालांकि विराट के मना करने के बावजूद ने भी साउथ अफ्रीका दौरे पर एक फोटो ग्रॉफर ने वामिका (Vamika) की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर लिया था. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली एशिया की पहली टीम
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन (Centurion) में टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इससे पहले एशिया की किसी भी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन (IND vs SA) में हराने में सफल नहीं हुई थी. वहीं, गुरुवार को सेंचुरियन में हारने के बाद साउथ अफ्रीका टीम की यह कुल तीसरी हार थी. वहीं, विदेशी सरजमीं पर लगातार जीत हासिल कर रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका में भी अपना दबदबा बनाने में सफल रहे.
https://twitter.com/Sectumsempra187/status/1476507630231191554?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1476507630231191554%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fvirat-kohli-expressed-happiness-of-victory-1st-test-in-south-africa-seires-with-daughter-vamika-video-90885