Virat Kohli Became The Captain Of Rcb
Virat Kohli

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन जारी है। उम्मीद के मुताबिक ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा गया। मगर सबसे दिलचस्प रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की रणनीति नजर आ रही है। उन्होंने पहले दिन के ऑक्शन में कुछ बड़े खिलाड़ियों पर बोली जरूर लगाई, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

कप्तानी करेंगे Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से किसी भी खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल नहीं कर पाई। फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद माना जा रहा था कि इन तीनों में से किसी एक को खरीद कर आरसीबी अपना कप्तान नियुक्त करेगी। मगर ऐसा नहीं हो सका। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) को कमान संभालने के लिए कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस

2021 में छोड़ी थी कप्तानी

Virat Kohli
Virat Kohli

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि, उन्होंने साफ़ किया कि वे किसी अन्य फ्रेंचाइजी से नहीं खेलेंगे और आरसीबी के साथ बने रहेंगे, जो उनकी वफादारी दर्शाती है। ऐसे में वे एक बार फिर टीम की मदद करने के लिए कप्तानी स्वीकार कर सकते हैं।

सिर्फ 3 खिलाड़ी किए रिटेन

Ipl Auction
Ipl Auction

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन के पहले केवल 3 खिलाड़ी रिटेन किये थे। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को 21 करोड़, रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया। वहीं, खबर लिखे जाने तक उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन के रूप में केवल एक खिलाड़ी 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे में विराट को कप्तान बनाने के अलावा उनके पास कोई अन्य विकल्प नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में खेलने को राजी है यह खूंखार खिलाड़ी, लेकिन कोई फ्रेंचाइजी नहीं डाल रही घास

"