Virat Kohli: मौजूदा समय में टीम इंडिया बांग्लादेश से चैपिय़ंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेल रही है जहां पर पहले बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 228 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा. इसके जवाब में जब टीम इंडिया के स्टार खिलाडी़ विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करने उतरे तो जिस तरह के प्रदर्शन की उनसे उम्मीद थी,
वैसा कमाल वह नहीं कर पाए. 38 गेंद में 22 रन बनाकर सौम्या सरकार की गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए. कोहली के पास 14000 वनडे रन पूरा करने का मौका था लेकिन वह 15 रन से चूक गए. देखा जाए तो जिस मकसद से विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया, वह मकसद पूरा होता नजर नहीं आ रहा है.
Virat Kohli: पिछले डेढ़ साल में बनाए केवल 137 रन
अगर पिछले 6 वनडे में विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर डाला जाए तो पिछले डेढ़ साल में विराट कोहली ने मात्र 137 रन बनाने का काम किया है जो कहीं से भी एक अच्छा आंकड़ा नहीं है. अगर इसी तरह विराट कोहली फ्लॉप होते रहे तो फिर टीम इंडिया में उन्हें मौका मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा.
उन्हें भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जाता है जो की एक महत्वपूर्ण बैटिंग पोजिशन है. यहां पर बल्लेबाज को विकेट बचा कर खेलना होता है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसा करते हुए बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं. वह क्रिज पर कुछ समय बिताते हैं और फिर आउट हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने अपनी संपत्ति का किया बंटवारा! अरबाज-सोहेल को छोड़ इस शख्स के नाम की सारी संपत्ति
रोचक रहा मुकाबला
आज के अगर इस मुकाबले की बात करें तो भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
रोहित शर्मा ने 41 रन की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल अभी क्रिज पर नाबाद टिके हुए हैं और माना जा रहा है कि बहुत ही तेजी से टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं. दरअसल पहले गेंदबाजी करने उतरे भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर पूरी तरह अपना दबाव बनाकर रखा. यही नतीजा है कि बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और वह आसानी से इस स्कोर को चेज कर पाएंगे.