Virat Kohli: विराट कोहली ( Virat Kohli ) पिछले साल के सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 66 करोड़ रुपये बतौर टैक्स भारत सरकार को अदा किए हैं। अब ऐसे में हर कोई जानना चाहता है की आखिरकार उनकी कमाई कितनी है। तो आपको बता दें, कोहली ने पछले 12 महीनों में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आपको बता दें, विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने 1 सितंबर 2023 से 1 सितंबर 2024 के बीच 12 महीनों में कुल 101 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 848 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिससे वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में शीर्ष पर हैं। उनकी एक दिन की कमाई लगभग 2.32 करोड़ रुपये रही।
Virat Kohli के कमाई के मुख्य सोर्स
विराट कोहली ( Virat Kohli ) की कमाई के मुख्य स्रोतों की बात करें तो इसमें बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल से मिलने वाली फीस, और बड़े ब्रांड्स के साथ उनके विज्ञापन शामिल हैं। इसके अलावा, वह कई कंपनियों के मालिक या हिस्सेदार भी हैं, जिससे उनकी आय और बढ़ जाती है।
दुनियाभर के प्लेयर्स में नौवें स्थान पर Virat Kohli
विराट कोहली ( Virat Kohli ) दनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में नौवें स्थान पर हैं। जबकि फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। टॉप टेन में विराट कोहली ( Virat Kohli ) एकलौते क्रिकेटर हैं। उनकी एक दिन की कमाई तकरीबन 2.32 करोड़ रुपये और महीने की 70.67 करोड़ रुपये है।
टॉप पर रोनाल्डो
इस रिपोर्ट में टॉप पर पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। रोनाल्डो ने पिछले 12 महीने में 248 मिलियर अमेरिकी डॉलर(2082 करोड़ रुपये) की कमाई की है। जो कि विराट कोहली ( Virat Kohli ) की तुलना में तकरीबन ढाई गुना है।
कमाई के मामले में टॉप प्लेयर
स्टेटिस्टा की लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो(248 MUSD), जॉन रेहम(1712 करोड़ रुपये), लियोनल मेसी(1074 करोड़ रुपये), लिबोर्न जेम्स(991 करोड़ रुपये), गेनिस एंटेटोकोउंपो (873 करोड़ रुपये), कीलियन एम्बापे (881 करोड़ रुपये), नेमार (865 करोड़ रुपये), करीम बेंजमा( 865 करोड़ रुपये), विराट कोहली ( Virat Kohli ) (848 करोड़ रुपये), स्टीफन करी( 831 करोड़ रुपये) टॉप-10 में हैं।