Virat-Kohli-Blocking-These-3-Talents

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा। इसकी सबसे बड़ी वजह बताए जा रहे हैं विराट कोहली, जिन्होंने टी-20 और टेस्ट से तो संन्यास ले लिया है, लेकिन एकदिवसीय टीम का अभी भी अभिन्न हिस्सा बना हुआ है। जब तक कोहली वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लेते, तब तक कुछ युवाओं के लिए टीम में जगह बना पाना लगभग नामुमकिन सा लगता है।

रन मशीन, लेकिन Virat Kohli  के कारण बाहर!

Virat Kohli

हम जिन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो है अभिमन्यु ईश्वरन, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे हैं। अभिमन्यु  को इंडिया ए में तो मौका मिलता रहा है, लेकिन राष्ट्रीय टीम में पदार्पण का मौका अब तक नहीं मिल पाया है।

उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 101 मैचों में 7674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है – 89 मैचों में 3857 रन, 9 शतक और 23 अर्धशतक।

इसके बावजूद भारतीय वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है। Virat Kohli जैसे सीनियर खिलाड़ियों की स्थायी मौजूदगी के चलते मध्यक्रम में जगह नहीं बन पा रही है, वरना ईश्वरन जैसे तकनीकी रूप से सक्षम खिलाड़ी को मौका मिल सकता था।

यह भी पढ़ें-‘मेरे पास शब्द नहीं हैं….’ वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन देख निशब्द हुए कप्तान संजू सैमसन, तारीफ में कह डाली बड़ी बात

आयुष म्हात्रे – आईपीएल 2025 की नई खोज

आईपीएल 2025 में आयुष म्हात्रे ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 34.33 की औसत और 187.27 की स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर खेली गई 94 रन की पारी इस सीजन का उनका बेस्ट स्कोर रहा।

इस युवा बल्लेबाज की आक्रामक शैली और संयमित बल्लेबाजी उन्हें वनडे टीम के लिए उपयुक्त विकल्प बनाती है, लेकिन Virat Kohli जैसे सीनियर खिलाड़ी की मौजूदगी टीम इंडिया में उनकी राह रोक रही है।

वैभव सूर्यवंशी – 14 साल की उम्र में कमाल

आईपीएल 2025 में सिर्फ 14 साल की उम्र में धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 7 मैचों में 36 की औसत और 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया।

वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी को वनडे फॉर्मेट में जल्द से जल्द तैयार करना चाहिए, लेकिन Virat Kohli की वनडे टीम में मजबूत पकड़ उनकी राह में बाधा बन रही है। उनके जैसे खिलाड़ी भविष्य की रीढ़ बन सकते हैं, अगर समय रहते मौका मिले।

यह भी पढ़ें-IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वाड की घोषणा, MI के खिलाड़ी को बनाया कप्तान, तो GT, CSK और DC के खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत