Sachin Tendulkar Gave A Big Statement While Praising Virat Kohli.
Sachin Tendulkar gave a big statement while praising Virat Kohli.

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और भारतीय बल्लेबाज ने यह फैसला एक दम सही साबित किया है।

47 ओवर खत्म होते होते भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंच चुका है और अब वो 400 का आंखडा छूने की कोशिश कर रहे हैं। टीम इंडिया को इस मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान रहा है। साथ ही आज उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है।

Virat Kohli ने ध्वस्त किया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

Virat Kohli
Virat Kohli

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया है।

दरअसल, अब कोहली वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन जड़े थे। वहीं, विराट ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुल 711 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और 3 शतक निकले हैं। साथ ही कोहली इस टूर्नामेंट के हाईएस्ट रन स्कोरर भी हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना

Virat Kohli ने जड़ा ऐतिहासिक शतक

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 गेंदों पर 117 रन की शतकीय पारी खेली। यह विराट का 50वां वनडे शतक है। इस मामले में भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट अब सचिन को पीछे छोड़कर एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

मैच की बात करें, तो कप्तान रोहित शर्मा ने 47 (29), शुभमन गिल ने 79 (65) और विराट कोहली ने 117 (113) रन की शानदार पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर 93 (65) और केएल राहुल 10 (10) बना कर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत का स्कोर 47 ओवर के बाद 354/2 है।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर