Virat Kohli : इन दिनों भारतीय टीम (Team India) रोहित शर्मा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियां में सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इसी बीच फैंस के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर खूब चर्चा हो रही है। फैंस का ऐसा मानना है की विराट कोहली आगामी आईपीएल 2024 में अपनी टीम आरसीबी की एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
IPL 2024 में RCB की कप्तानी करेंगे Virat Kohli?
आईपीएल 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में अभी भी 3 महीने का वक्त बचा हुआ है लेकिन किसी न किसी कारण से आईपीएल 2024 अभी से सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच फैंस के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है की भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में अपनी टीम आरसीबी (RCB) की फिर से कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
फैंस का ऐसा मानना है की आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) यदि चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो जाते है तो इस स्थिति में विराट कोहली (Virat Kohli) दोबारा आईपीएल 2024 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। आईपीएल 2023 के दौरान फाफ डू प्लेसिस कुछ मैचों के दौरान चोट के चलते कप्तानी नहीं कर सके थे,उस दौरान विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की अगुवाई की थी।
आईपीएल में विराट कोहली का प्रदर्शन
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते हुए नजर आते है। विराट कोहली आईपीएल के पहले सत्र से लेकर अब तक केवल एक ही टीम यानि आरसीबी की तरफ से खेले है। अगर हम इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आँकड़े शानदार रहे है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने 123 मैचों की 115 पारियों में 30.38 की औसत से 2309 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 50 अर्धशतक और 7 शतक निकले है। विराट कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल के बीते 16 सत्र में अभी तक खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। आईपीएल 2024 में वह हर हाक में आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।