वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? इस‌ बड़ी वजह से ले रहे हैं संन्यास
वर्ल्ड कप खत्म होते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? इस‌ बड़ी वजह से ले रहे हैं संन्यास

Virat Kohli: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बज चुका है। भारत में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने दुनिया की 10 सबसे बेस्ट टीमें भारत पहुंचने लगी हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप कई खिलाड़ियों का पहला और कई खिलाड़ियों के लिए यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होता है। इस बार भी यह परम्परा जारी रहेगी। कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो इस आगामी टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट जगत को एक दिसवीय क्रिकेट को अलविदा कह कह सकते हैं। हालांकि, हम आपको एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे प्रारूप से सन्यांस लेना लगभग तय है।

अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli World Cup 2023
Virat Kohli World Cup 2023

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)आगामी वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं। दरअसल, विराट 35 साल के हो चुके हैं और भले ही वो क्रिकेट जगह के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन इस उम्र में लगातार क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें आराम की काफी जरुरत पड़ेगी।

वर्तमान दौर में जहां एक के बाद एक द्विपक्षीय सीरीज और लगभग हर साल एक आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, खिलाड़ियों के लिए खुद को मैच फिट रखना काफी चुनौती पूर्ण हो चला है। क्योंकि उन्हें पर्याप्त आराम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में विराट कोहली भी एक प्रारूप से सन्यांस लेकर अपने वर्कलोड को कम करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होते ही संजू सैमसन ने तिरंगे से की गद्दारी, भारत को छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे क्रिकेट

वनडे से ही क्यों लेंगे सन्यांस?

Virat Kohli Test
Virat Kohli Test

विराट कोहली (Virat Kohli) खुद कई बार कह चुके हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट को ही क्रिकेट सबसे अच्छा और शुद्ध प्रारूप मानते हैं। ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि विराट अपने कार्यभार को कम करने के लिए सबसे पहले वनडे प्रारूप को ही अलविदा कहेंगे। इसके बाद भी अगर विराट को अपनी खेल के प्रति कठिनाई महसूस होती है, तो वे टी20 क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं।

कुछ इसी तरह इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वनडे और टी20 प्रारूप से सन्यांस लेकर अपने टेस्ट करियर को लम्बा किया है। एंडरसन ने अपना आखिरी वाइट बॉल मैच 2015 में खेला था। मगर 41 साल के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में आज भी एक्टिव हैं और इंग्लैंड के लिए अक्सर मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: उतारा हेलमेट, हवा में बल्ला लहराकर चूमा बल्ला, फिर फैंस के सजदे में झुकाया सिर, शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने इस अंदाज में मनाया जश्न

यह भी पढ़ें: इरफान पठान ने की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलेगी ये 4 टीम! भारत के सबसे बड़े दुश्मन बाहर

"