3. शिवम दुबे
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे का नाम जिन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर सुर्खियों बटोरी थी। उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने का मौका दिया गया, जहां वे विराट कोहली की कप्तानी में खेलते नजर आए। बता दें दुबे ने अपने करियर का पहला वनडे मैच 15 दिसंबर 2019 को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, तब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। उन्होंने कोहली की कप्तानी के दौरान डेब्यू किया था।
इस मैच में शिवम ने 7.5 ओवर फेंके और 8.68 की इकॉनमी रेट से 68 रन लुटाए, बल्लेबाजी की बात करें तो वो 6 गेंदों में 9 रन बना सके। वहीं भारत ये मैच 8 विकेट से हार गया जिसके बाद शिवम को दोबारा चांस नहीं मिला। ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भी शिवम दुबे का करियर खतरे में नजर आ रहा है, जहां उन्हें रोहित लगातार नजरअंदाज कर रहे है।