Virat-Kohli-Childhood-Coach-Started-Crying-After-Hearing-News-Of-His-Retirement-Said-He-Could-Have-Played-More

Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के फैसले से इस वक्त देखा जाए तो उनके फैंस के अलावा एक और व्यक्ति सबसे ज्यादा निराश है, जिन्हें उनके इस फैसले से काफी ज्यादा हैरानी हुई है. इंग्लैंड दौरे से कुछ दिन पहले विराट कोहली का इस तरह टेस्ट फॉरमैट को अलविदा कहना यह काफी ज्यादा हैरानी भरा फैसला माना जा रहा है.

इस वक्त देखा जाए तो रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली के बचपन के कोच काफी ज्यादा मायूस नजर आ रहे हैं जिनका मानना है कि विराट को अभी यह फैसला नहीं लेना चाहिए था, वह आगे और खेल सकते थे.

रिटायरमेंट की खबर सुन रोने लगे Virat Kohli के बचपन के कोच

Virat Kohli

जैसी ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट फॉरमैट से रिटायरमेंट का ऐलान किया, वैसे ही उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उनके करियर पर और रिटायरमेंट पर बातचीत करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा ‘देखिए मेरे लिए थोड़ा यह भावुक कर देने वाला दिन है. विराट का फैसला है, उनका करियर शानदार रहा है और मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने अपने करियर में भारतीय फैंस को काफी ज्यादा खुशियां दी है, इसलिए आप सभी भावुक है.

हर फैन यही चाहता है कि कोहली (Virat Kohli) और ज्यादा क्रिकेट खेले. जब राजकुमार शर्मा से पूछा गया कि वह कोच के तौर पर विराट के रिटायरमेंट को कैसे देखते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि अगर कोहली ने यह फैसला लिया होगा तो सोच समझ के ही लिया होगा. ऐसी रिटायरमेंट भारतीय क्रिकेट में कम होती है. सीनियर खिलाड़ी को अक्सर निकाल दिया जाता है. मुझे लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड जा सकते थे लेकिन मैं उनकी इस फैसले का सम्मान करता हूं’.

आगे और खेल सकते थे कोहली

Virat Kohli

आपको बता दे की रोहित के टेस्ट संन्यास के ठीक 4 दिन बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह ऐलान किया जिन्होंने अपने 14 साल के लंबे टेस्ट करियर पर ब्रेक लगाया. साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी की कप्तानी में विराट ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच में 9230 रन बनाने का काम किया है.

हालांकि उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि वह अभी भी काफी क्रिकेट खेल सकते थे और भारत के लिए कई सालों तक कमाल कर सकते थे, लेकिन विराट के फैसले का वह सम्मान करते हैं. राजकुमार शर्मा ने यह भी कहा कि विराट कोहली को अपने फैसले पर पूर्ण विचार करने के लिए मनाने के लिए उनके पास संदेशों की बाढ़ आ गई है. उन्होंने बताया मैं उससे बात करूंगा लेकिन यह उसका फैसला है, मैं उसके फैसले की इज्जत और सराहना करता हूं.

Read Also: उमेश यादव – मोहम्मद शमी समेत इन 5 बूढ़े खिलाड़ियों को मिला इंग्लैंड का टिकट, आखिरी बार खेलेंगे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट