RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण (IPL 2024) अगले साल खेला जाना है। एक तरफ मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने 5 – 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है, तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) जैसी टीमों को एक भी बार ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है।
हालांकि, आरसीबी इस बार अपने इस खिताबी जीत के सूखे को खत्म करने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम में इस बार वो दमखम नजर आ रहा है, जो आरसीबी फैंस के 16 साल से ट्रॉफी जीतने के इन्तजार को खत्म कर सकता है। आइये आपको बताते हैं कि आईपीएल 2024 में बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
आईपीएल 2024 में कुछ ऐसी होगी RCB की प्लेइंग इलेवन
आईपीएल में प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते समय सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनके रोल को तो ध्यान में रखना ही होता है, मगर साथ में उनके देशी या विदेशी होने पर भी ध्यान देना होता है। क्योंकि आईपीएल में किसी भी टीम की प्लेइंग में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। ऐसे में RCB को भी इस बात को देखते हुए प्लेइंग इलेवन चुननी होगी। आइये आपको बताते हैं कि बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –
बल्लेबाज: विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी एक बार फिर आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। वहीं, तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार और चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। इसके अलावा पांचवें और छठे नंबर पर महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
ऑलराउंडर: चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल टीम के प्रमुख ऑलराउंडर होंगे। उनके अलावा मुंबई इंडियंस से ट्रेड किए गए कैमरून ग्रीन भी हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे।
गेंदबाज: आईपीएल मिनी ऑक्शन में ख़रीदे गए अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी आक्रमण की भूमिका निभाएंगे। इसमें उनका साथ विजय कुमार वयशक देंगे। वहीं, स्पिनर डिपार्मेंट में मैक्सवेल के साथ कर्ण शर्मा एक्शन में नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की जगह इस बेकार खिलाड़ी को बनाया जाएगा टीम इंडिया का अगला कोच, नहीं खेला है एक भी मैच
IPL 2024 में RCB की प्लेइंग इलेवन –
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वयशक।
IPL 2024 के लिए RCB की पूरी स्क्वाड इस प्रकार है –
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।