Virat Kohli : टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा शोक जताया है। कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने इसे निर्दोष लोगों पर किया गया जघन्य कृत्य बताया।
विराट ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और न्याय की मांग की। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने लिखा-इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिले
Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर लिखा,”पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने तथा अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं।”
विराट कोहली (Virat Kohli) की इस पोस्ट ने लाखों फैंस को झकझोर दिया, और कमेंट्स में लोगों ने विराट की भावनाओं से सहमति जताई। आतंकियों के इस क्रूर कृत्य के लिए आईपीएल में आज SRH और MI के बीच मैच में खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधेंगें और मृतकों को श्रद्दांजलि देंगे।
यह भी पढ़ें-Pahalgam Attack: कौन हुआ शहीद, कौन है घायल – यहां देखें पूरी लिस्ट नाम और राज्यवार
विराट को फैंस ने किया सलाम
विराट कोहली (Virat Kohli) की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, और फैंस ने उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस कठिन समय में देश की आवाज़ बनने का काम किया। उनके इस भावुक संदेश ने यह साबित किया कि उनका दिल क्रिकेट नहीं, बल्कि देश के लिए भी धड़कता है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने शब्दों में केवल दुख और संवेदना व्यक्त नहीं की, बल्कि उन्होंने यह भी दिखाया कि एक सच्चा खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि देश के हर संकट में उसके साथ खड़ा होता है।
Virat Kohli का यह रिएक्शन न सिर्फ एक खिलाड़ी का, बल्कि एक संवेदनशील नागरिक का भी उदाहरण है। उन्होंने यह दिखा दिया कि देश के दर्द में शामिल होना हर भारतीय की जिम्मेदारी है। ऐसे वक्त में विराट की यह प्रतिक्रिया युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आई है।
बैसरन घाटी में हुआ हमला, 26 की मौत
गौरतलब है कि यह आतंकी हमला कश्मीर के पहलगाम शहर के पास स्थित बैसरन घाटी में मंगलवार को हुआ। यह इलाका ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर है और पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे।
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, अय्यर IN – सरफराज और नीतिश हुए बाहर