Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं । जिसके चलते उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने का फैसला लिया था। लेकिन यहां भी वे बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इन सब के बीच किंग कोहली की एक शतकीय पारी सुर्खियों में आ गई है जो उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का निकला था। तो आइए जानते हैं किंग कोहली की इस पारी के बारे में विस्तार से….
Virat Kohli ने खेली 169 रनों की शानदार पारी
दरअसल हम विराट कोहली (Virat Kohli) की जिस पारी के बारे में बात कर रहे है वो उनके करिअर के शुरुआती दिनों की है। साल 2007 में बैंगलुरू के मैदान में दिल्ली और कर्नाटक के बीच एक मैच खेला गया था। जिसमें विराट दिल्ली की ओर खेल रहे थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा किंग कोहली ने अपनी मास्टर क्लास दिखाई। इस दौरान उन्होंने 311 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और 1 छक्के की मदद से 169 रन कूट डाले थे।
यह भी पढ़ें: RCB का बड़ा ऐलान, IPL 2025 में विराट कोहली बनेंगे कप्तान, करेंगे टीम की अगुवाई
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दिल्ली और कर्नाटक के बीच खेले गए मुकाबले की बात करे तो मिथुन मानस की कप्तानी में दिल्ली ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस मुकाबले में आकाश चोपड़ा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने के लिए आए। आकाश चोपड़ा 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। जबकि धवन ने 148 और विराट (Virat Kohli) ने 169 रनों की विशाल पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में बारिश ने दस्तक दी जिसकी वजह से मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया।
ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर
विराट कोहली (Virat Kohli) के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 150 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 11,289 रन बनाए हैं। जिसमें 36 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है। आपको बता दें, फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सबसे ज़्यादा स्कोर 254 रन रहा है। इस दौरान उनका औसत 48.23 रहा।
यह भी पढ़ें: इन 3 विवादों ने बिगाड़ा पृथ्वी शॉ का खेल, छोटी उम्र में ही संन्यास लेने की आ गई नौबत