Virat Kohli: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम भारतीय टीम के काफी लिए अनलकी रहा है। यहां भारतीय टीम ने एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उसे करारी हार का सामना करना पड़ा ही। लेकिन इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी ने फैंस का दिल जीत लिया है।
Virat Kohli का जमकर चला बल्ला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। जिसके तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आपको बता दें, सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ स्टेडियम में होगा। यह स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद अनलकी रहा है। यहां भारतीय टीम ने एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उसे करारी हार मिली है।
यह मुकाबला दिसंबर 2018 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में अच्छी बात यह रही थी कि बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 123 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके बावजूद टीम को हार मिली थी।
कोहली- बुमराह के भरोसे टीम इंडिया
जबकि गेंदबाजी में पेसर जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे। पिछली बार हुए उस मैच के 4 प्लेयर इस बार फिर मैदान में उतर सकते हैं। यहा कोहली और बुमराह के अलावा केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। मगर इस बार भारतीय टीम विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह के भरोसे ज्यादा रहेंगे, क्योंकि पिछले मुकाबले में दोनों ने धांसू प्रदर्शन किया था।
ऑस्ट्रेलिया यहां नहीं हारा है एक भी टेस्ट
यदि दूसरा रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय कोच गौतम गंभीर का सिरदर्द बढ़ जाएगा। दरअसल, इस पर्थ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया अब तक कोई टेस्ट नहीं हारा है। उसने यहा 4 टेस्ट खेले और सभी जीते हैं। खास बात तो यह है कि सभी मैच कंगारू टीम ने 100+ रनों के अंतर से जीते हैं।
बिग बॉस में घर में होगी हॉलीवुड की इस फेमस स्टार की एंट्री, शो में अपनी दिलकश अदाओं से मचाएगी बवाल