Virat Kohli: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) भारतीय सरजमीं पर खेला गया था। टीम इंडिया ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन भी दिखाया। उन्होंने ग्रुप स्टेज के सभी 9 मुकाबले और फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीत कर शान से फाइनल में एंट्री की थी। मगर खिताबी मुकाबले में रोहित एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे वर्ल्ड कप में मिली हार के लिए रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 की हार पर रोए Virat Kohli

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के दिन का है। जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने मैच विनिंग रन बनाया तो इसी दौरान एक दर्शक ने विराट कोहली (Virat Kohli) के रिएक्शन को कैमरे में कैद कर लिया। अब टूर्नामेंट खत्म होने के लगभग डेढ़ महीने के बाद यह वीडियो चर्चा कर विषय बन गया है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ओर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान में जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी उदास मन के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली हल्के क़दमों के साथ स्टम्पस की ओर बढ़ते और कुछ पल के लिए वहीं खड़े हो जाते हैं और और फिर उदास मन के साथ अपनी कैप से एक-एक कर स्टम्प की गिल्लियां गिरा देते हैं। इस वीडियो में विराट का दुःख साफ़ साफ देखा जा सकता है। आप भी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की B टीम का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, धोनी के 2 भाईयों को भी मौका
One of the unseen videos of Virat Kohli after the 2023 World Cup Final.pic.twitter.com/XINHzkqxcf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2024
‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ रहे Virat Kohli

विराट कोहली का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार रहा। वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मुकाबलों में 95.62 की अविश्वसनीय औसत से 765 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप के दौरान कोहली ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
किंग कोहली वनडे प्रारूप में सर्वाधिक 50 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी देने का किया फैसला