Posted inक्रिकेट

अनुष्का शर्मा नहीं इस खास शख्स को अपने सारे अवॉर्ड देते हैं विराट कोहली, खुद किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli Dedicates All His Awards Not To Anushka Sharma, But To This Special Person
Virat Kohli dedicates all his awards not to Anushka Sharma, but to this special person

Virat Kohli: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो चुकी है. श्रृंखला का पहला मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को खेला गया. टीम इंडिया ने पहले मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट से जीस हासिल की. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाते हुए 93 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28 हजार रन पूरे कर लिए हैं. मैच के बाद रन मशीन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब मिला. इसके बाद उन्होंने दिल जीतने वाला बयान दिया.

किस के भेजते हैं अपने सार अवॉर्ड Virat Kohli?

दरअसल, पोस्ट मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) से पूछा गया कि उनके पास कितने PoTM अवॉर्ड हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, सच कहूँ तो, मुझे कोई अंदाज़ा नहीं है। मैं बस ट्रॉफियां घर पर अपनी माँ को गुड़गांव भेज देता हूँ – उन्हें उन्हें रखना बहुत पसंद है. इसके बाद कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होने के बारे में आगे कहा, अगर मैं अपनी पूरी जर्नी को देखूँ, तो यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे हमेशा अपनी काबिलियत पता थी, लेकिन मुझे यह भी पता था कि आज जहाँ मैं हूँ, वहाँ पहुँचने के लिए मुझे बहुत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। भगवान ने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है, मैं अपनी जर्नी को बहुत इज़्ज़त और शुक्रगुज़ारी के साथ देखता हूँ, और मुझे इस पर बहुत गर्व है।

अनुष्का शर्मा नहीं इस खास शख्स को अपने सारे अवॉर्ड देते हैं विराट कोहली, खुद किया बड़ा खुलासा

54वें शतक पर क्या बोले विराट कोहली? 

एंकर ने कोहली (Virat Kohli) से पूछा क्या वह अपने 54वें शतक के बारे में सोच रहे थे? कोहली ने जवाब में कहा, अगर मैं बिल्कुल सच कहूँ, तो जिस तरह से मैं अभी खेल रहा हूँ, मैं बिल्कुल भी माइलस्टोन के बारे में नहीं सोच रहा हूँ। अगर हम पहले बैटिंग कर रहे होते, तो शायद मैं और तेज़ी से खेलता। लेकिन चेज़ में, बोर्ड पर टोटल होने पर, मुझे सिचुएशन के हिसाब से खेलना था। मुझे ज़्यादा बाउंड्री मारने का मन कर रहा था, लेकिन अनुभव काम आता है। मेरे दिमाग में बस एक ही बात थी कि टीम को ऐसी स्थिति में पहुँचाऊँ जहाँ हम आराम से जीत सकें

कैसा रहा भारत-न्यूजीलैंड मैच का हाल?

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने कीवी गेंदबाजों का सामना करते हुए 91 गेंदों में 93 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके के साथ 1 छक्का निकला. भारत के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरा. कीवी बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300/8 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. वहीं, टीम इंडिया ने जवाबी पारी खेलते हुए 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट के अलावा कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रोहिट शर्मा की पारी धीमी रही, उन्होंने 29 गेंदों में 29 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर फिफ्टी जड़ने से महज 1 रन चूक गए.

ऋषभ पंत के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, स्टार खिलाड़ी चोटिल, गिल–गंभीर की बढ़ी टेंशन

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...