Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को एशिया कप 2023 का बहु प्रतीक्षित मुकाबला खेला गया। हालांकि, बारिश के कारण इस मैच का परिणाम नहीं निकल सका। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनका यह फैसला बल्लेबाजों को रास नहीं आया। टीम इंडिया 48.5 ओवर में 266 रन पर ढेर हो गई।
भारत की पारी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की एक ऐसी हरकत कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर वो खुद शर्मसार हो जाएंगे। फ़िलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस कोहली का मजाक उड़ा रहे हैं। आइये आपको दिखाते हैं कोहली की आखिर ऐसी कौन सी हरकत कैमरे में कैद हुई है।
कैमरे में कैद हुई कोहली की यह हरकत

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी क्रम का टॉप आर्डर बुरी तरह बिखर गया। 15वें ओवर तक रोहित – विराट समेत भारत के टॉप चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। इस दौरान डगआउट में बैठे विराट कोहली की एक शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल, कोहली भारतीय पारी के 17वें ओवर के दौरान अपनी नाक में उंगली डालते हुए नजर आए। ऐसा उन्होंने एक नहीं बल्कि कई बार किया। अब फैंस उनके इस अस्वच्छ व्यवहार के चलते उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
He Couldn’t Pick Left Armer But Glad That He Is Able To Pick His Nose… #INDvsPAK pic.twitter.com/ECcepsAdpj
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) September 2, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: विकलांग पाकिस्तानी फैन के लिए विराट कोहली ने किया ऐसा काम, देखकर 140 करोड़ भारतवासी ठोक रहे हैं सलाम
बल्ले से नहीं दिखा पाए कमाल

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टॉप आर्डर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। रोहित शर्मा (11) के जल्दी आउट होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीद थी। मगर कोहली भी 7 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके और जल्द ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए भारत को स्कोर 200 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 138 रन की महत्वपूर्व साझेदारी हुई।
हार्दिक ने 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 87 रन, जबकि ईशान ने 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। इनके दोनों के आउट होने के बाद अन्य कोई बल्लेबाजी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका और 266 के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तानी टीम को लक्ष्य का पीछा करने का मौका नहीं मिला और बारिश के कारण मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त करना पड़ा। भारत को एशिया कप 2023 का अपना अगला मैच नेपाल के खिलाफ सोमवार को खेलना है।
यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड कप में एंट्री, इस बड़ी वजह से अचानक बदले क्रिकेट के नियम!