Virat Kohli : विराट कोहली का बल्ला पूरे टी-20 विश्व कप-2024 में शांत रहा था. लेकिन जब टीम इंडिया को कोहली (Virat Kohli) की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उनका बल्ला बढ़-चढ़कर बोला और इस दिग्गज बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली कि उनके बल्ले से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन गए. कोहली ने अपनी इस पारी से गौतम गंभीर को भी पीछे कर दिया.
विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप-2024 के फाइनल में शानदार पारी खेली. कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 76 रन बनाए और टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इस पारी के दौरान कोहली ने कई नए रिकॉर्ड बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी पीछे कर दिया.
Virat Kohli ने तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड
बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पूरे टी-20 विश्व कप-2024 में शांत रहा था. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 59 गेंदे खेली और छह चौके, दो छक्के लगाए थे. कोहली की ये पारी तब आई जब टीम इंडिया ने 23 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे और भारत पर संकट मंडरा रहा था.
कोहली ने इस पारी से भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. वह टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहले दो खतरनाक भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. गौतम गंभीर ने साल 2007 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता था. गंभीर ने तब 75 रनों की शानदार पारी खेली थी. कोहली (Virat Kohli) ने 2014 और 2024 के टी-20 विश्व कप के फाइनल में जीत दर्ज की.
विश्वकप फाइनल में सर्वाधिक स्कोर करने वाले भारतीय बने
विराट कोहली (Virat Kohli) की ये पारी टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है. शुरुआती दो पारी भी कोहली के नाम है. 2016 विश्व कप के सेमीफाइनल में कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन बनाए थे. 2014 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के साथ कोहली ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा की बराबरी कर ली है.
संगकारा और वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स के नाम टी-20 विश्व कप के फाइनल में दो-दो यादगार पारी बनाने का रिकॉर्ड है. कोहली (Virat Kohli) ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. संगकारा ने 2009 और 2014 में ये काम किया था तो सैमुअल्स ने 2012 और 2016 में ये काम किया था.
संगकारा-सैमुअल्स के रिकॉर्ड की बराबरी
बता दें विश्वकप जीत के साथ ही विराट (Virat Kohli) ने सन्यास कि घोषणा भी कर दी है. विराट के साथ जडेजा और रोहित शर्मा ने भी सन्यास ले लिया है. लेकिन इससे पहले विश्वकप जीतना और फाइनल जैसे बड़े मुकाबले शानदार पारी खेलना विराट जैसा महान खिलाड़ी ही कर सकता है. पूरे दबाव में भी उन्होंने होश सम्भाले रखा और धीरज से काम लेते हुए शानदार पारी खेली. विराट (Virat Kohli) ने पूरे विश्वकप में कोई ख़ास पारी नहीं खेली थी लेकिन अंतिम मैच में उनके द्वारा आई ये पारी हमेशा के लिए यादगार साबित हुई है.