Virat Kohli Drinks 20 Liters Of Water A Day, Worth 4000 Rupees, Know The Specialty
Virat Kohli drinks 20 liters of water a day, worth 4000 rupees, know the specialty

Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के करोड़ों लोगों के लिए फिटनेस आइकन हैं. जिम में जमकर पसीना बहाने वाले विराट अपने खाने-पीने की भी खास जरूरतें रखते हैं. विराट (Virat Kohli) ने नॉन वेज छोड़कर वेज को अपनाया हैं और इसका परिणाम आप उनके फिटनेस पर ही देख सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की विराट कोहली रोज़ जो पानी पीते हैं उसकी कीमत क्या है?

अपने फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. वो न केवल नियमित रूप से जिम करते हैं, बल्कि अपनी दिनचर्या को भी बहुत स्थिर रखते हैं. ‘फिटनेस फ्रीक’ के विराट (Virat Kohli) के किरदार की जब भी बात होती है तो उनके पानी की चर्चा जरूर होती है.

Virat Kohli के पानी की कीमत जान उड़ेंगे होश

Black Water

बता दें विराट (Virat Kohli) जो पानी पीते हैं, उनकी कीमत 3000 से 4000 रुपए प्रति लीटर बताई गई है. यह पानी सामान्य पानी से अलग होता है और इसका उपयोग कई सारी वस्तुओं में किया जाता है. इस कारण इस पानी का रंग भी काला हो जाता है. इसलिए इसे ब्लैक वॉटर कहा जाता है. धीरे-धीरे विराट (Virat Kohli) के उपयोग के बाद अब ब्लैक वॉटर का चलन काफी बढ़ गया है.

आइए जानते हैं क्या होता है काला पानी और इसमें क्या होते हैं खास गुण? पिछले दिनों विराट (Virat Kohli) द्वारा पिए ब्लैक वाटर चर्चा का विषय बना था. यह वॉटर बॉडी के लिए काफी अच्छा माना जाता है. लेकिन अभी भी बहुत से लोग ब्लैक वॉटर की कीमत से अंजान होंगे.

फिटनेस के लिए जरूरी है ये पानी

Black Water

सामान्य हम जो पानी पीते हैं उसकी कीमत की अगर बात करें तो यह प्रति लीटर 20 से 30 रुपए में मिल जाता है. लेकिन अगर विराट (Virat Kohli) के ब्लैक वॉटर की कीमत के बारे में बात करें तो इसे हर किसी के बस में अफोर्ड कर पाना संभव नहीं है. इसकी कीमत हजारों रुपए लीटर में होती हैं. आइए जानते हैं ब्लैक वॉटर से होने वाले फायदों के बारे में. विराट (Virat Kohli) जो ब्लैक वाटर पीते हैं वह अपने गुणधर्म के साथ लोगों के बीच में एक खास जगह बना पाया है जो घंटो जिम में अपना समय बिताते हैं, और फिटनेस के लिए जी-जान से मेहनत करते हैं. इस खास तरह का पानी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर दुनिया भर के कई बड़े खिलाड़ी इसे लेते हैं.

ब्लैक वॉटर से होता है शरीर को फायदा

Black Water

इस पानी (Black Water) की प्रकृति की अगर करें तो यह सिर्फ आपके शरीर को हाईड्रेड होने की बात नहीं है बल्कि इसमें पानी की प्रकृति भी बहुत ज्यादा होती है. क्योंकि कभी भी आपको एसिडिटी की शिकायत नहीं होगी. इसमें पीएच लेवल 7.5 से मिलता है और ऐसे में शरीर की बीमारियों पर शुरुआत कम होती है. ब्लैक वॉटर एल्केलाइन युक्त पानी है, इसे ब्लैक एल्केलाइन युक्त पानी भी कहा जाता है. इसमें सामान्यतः जल के समुच्चय के अधिकांश भाग विद्यमान होते हैं. इसका ब्रांडेड लेवल भी हाई होता है.

एसिडिटी की शिकायत को कम करने में सहायक

Virat Kohli

ब्लैक पानी (Black Water) लगभग 70-80 की संख्या में गुणों से भरपूर होता है और शरीर को स्टॉक में रखने के साथ कई अन्य तरह के फायदे भी देता है. हेल्थ डायबिटीज़ की रेटिंग तो एल्केलाइन पानी की उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया को स्लो कर देता है. शरीर के पोर्टफोलियो को नियंत्रित किया जाता है और शरीर में मौजूद एसिड को समाप्त किया जाता है. इसके अलावा विषैले कीटाणु को बाहर करने में सहायक माना जाता है. हाई बीपी को कंट्रोल करने के मामले में एल्केलाइन वॉटर बहुत प्रभावशाली है.

ब्लैक वॉटर के है अनगिनत फायदें

Black Water

यह पानी (Black Water) सिस्टोलिक ब्लड विस्कोसिटी को कम करने में मदद करता है. बता दें कि हाई ब्लड प्रेशर हाई ब्लड ग्लूकोज़ से जुड़ा हुआ है। इसलिए हाई बीपी की समस्या को दूर करने के लिए एल्केलाइन पानी का सेवन करना अच्छा है. क्यूब्स को बढ़ावा देने के लिए भी एल्कलाइन वाटर का इस्तेमाल होता है. यह हड्डियों को डैमेज (Black Water) करने वाले से कम करने में मदद करता है. इस कारण से एल्केलाइन पानी का सेवन करने से विराट (Virat Kohli) अपनी सेहत पर भी ध्यान देते हैं.

यह भी पढ़ें : धोनी फिटनेस के लिए करते हैं ये स्पेशल काम, इन चीजों को खाकर मैदान पर लगाते हैं चौके-चक्के, जानकर आप भी हो जाएंगे दंग

"