भारतीय टीम का कोई भी मैच या फिर सीरीज जब भी आती है तो के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक की उम्मीद तेजी से बढ़ जाती है। बता दें लगभग 3 सालों से विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी देखने के लिए फैंस काफी बेताब है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले Virat Kohli के शतक को लेकर टिप्पणियां आनी शुरु हो गई है। बता दें हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कोहली को एक सलाह दी है।
पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर ने बताया Virat Kohli का शतक पूरा होने वाला फॉर्मूला
दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय आलोचकों की नजरों में सबसे शीर्ष पर बने हुए है। जहां टीम इंडिया की कोई सीरीज या मैच शुरू होता नहीं है उससे पहले ही देश-विदेश के दिग्गज उनकी फॉर्म और उनके शतक को लेकर अपनी टिप्पणियां देना शुरू कर देते हैं। इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने आईसीए स्पोर्ट्स के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि अगर कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू कर दें तो फिर अपनी पुरानी और खोई हुई लय जल्द ही हासिल कर लेंगे। पूर्व कप्तान ने कहा,
“विराट कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए और लंबे रन बनाने चाहिए। भले ही गेंदबाजी वहां पर उस स्तर की ना हो लेकिन इससे उन्हें लय में आने में मदद मिलेगी। इससे आपका दिमाग कहेगा कि आपने रन बनाना शुरू कर दिया है। जब एक बार वो रन बनाना शुरू कर देंगे तो फिर चाहे जो टीम हो उससे फर्क नहीं पड़ेगा, वो लगातार रन बनाएंगे।”
टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच में दिखा कोहली का जलवा
बता दें 1 जुलाई से इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिन का प्रैक्टिस मैच खेला गया था। जहां विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छी लय में नजर आए थे। बता दें उन्होंने पहली पारी में 33 रन बनाए थे।
इसके बाद दूसरी पारी में विराट ने 67 रन बनाए। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट में उनसे शतक की काफी उम्मीदें की जा रही है। हालांकि विराट कोहली नवंबर 2019 से ही किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं। इसके अलावा आईपीएल 2022 में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। ऐसे में इस मैच से फैंस की काफी आस जुड़ी हुई है।