RCB: आईपीएल 2024 को लेकर पिछले दिनों दुबई में खिलाड़ी का ऑक्शन आयोजित किया गया। इस नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजियों ने खुलकर बोली लगाई और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। अगले साल होने वाले 17वें संस्करण में कई धाकड़ क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। वहीं देखना होगा कि इस बार कौन सी टीम ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है। इसी बीच आगामी सीजन से पूर्व आरसीबी (RCB) फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस टीम का साथ छोड़ने जा रहे हैं। आइए विस्तार से चर्चा करें।
RCB का साथ छोड़ने जा रहे हैं कोहली-डुप्लेसिस
दुबई में 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्वभर के कई धुरंधर खिलाड़ियों पर मुंहमांगी बोली लगी। इस नीलामी के बाद सभी टीमों का स्क्वॉड बेहद मजबूत नजर आ रहा है। वहीं आरसीबी (RCB) की अगर बात करें तो उनकी टीम एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में है। दरअसल इस टीम की गेंदबाजी हमेशा से उनका कमजोर पक्ष रहा है। पिछले दिनों हुए ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी मालिकों ने अच्छे गेंदबाजों के बजाय यश दयाल, टॉम करन, अल्जारी जोसेफ जैसे कुछ औसत बॉलर पर दांव खेला। ऐसे में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस टीम के मालिकों की इस बेवकूफी के चलते टीम का साथ छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के खिलाफ बगावत करेंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, कप्तानी से हटाने के लिए उठाई मांग
आईपीएल 2024 में भी RCB का ट्रॉफी जीतना हुआ मुश्किल
आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीमों की अगर बात होगी तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नाम सबसे ऊपर आएगा। इस टीम ने क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के होने के बावजूद आज तक एक भी टाइटल नहीं जीता है। वहीं अगले सीजन में भी उनका जीतना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल इस टीम के लिए उनकी गेंदबाजी हमेशा से चिंता का सबब रहा है। उनका घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम काफी छोटा है। ऐसे में वहां उसी बॉलर को सफलता मिलती है जो तेज गति से यॉर्कर फेंकने की क्षमता रखता हो। हालांकि आरसीबी (RCB) में ऐसा कोई भी पेसर नहीं है जो विपक्षी बल्लेबाजों को रोक सके।
ऑक्शन पर अनसोल्ड हुए राहुल, अब नहीं खेलेंगे IPL 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स तक ने नहीं जताया भरोसा