Virat Kohli Favourite Food : छोले भटूरे किसे पसंद नहीं है. जो लोग डाइट करते हैं, वे भी अपने चीट डे के दिन छोले भटूरे खाना पसंद करते हैं. हर कोई अपने संडे को खास बनाने के लिए छोले भटूरे का स्वाद चखता है. छोले भटूरे का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है ना आज हम आपको दिल्ली (Virat Kohli Favourite Food) के वो फेमस छोले भटूरे दिखाएंगे जिनके दीवाने विराट कोहली भी हैं.
दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जहां मस्त छोले भटूरे मिलते हैं लेकिन जहां हम आपको बता रहे हैं वह राजधानी के लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. यहां जैसे छोले भटूरे के साथ अचार और एक गिलास ठंडी लस्सी का आनंद आप किसी अन्य शहर में नहीं पा सकते. (Virat Kohli Favourite Food) यही कारण है कि जब भी भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली दिल्ली आते हैं तो वह अपने पसंदीदा स्थान से छोले भटूरे जरूर खाते हैं.
दिल्ली के छोले भटूरे हैं विराट के फेवरेट
इससे पहले एक वीडियो वायरल भी हुआ था जिसमें विराट कोहली छोले भटूरे खा रहे थे. जिसमें विराट कोहली के लिए पैक्ड छोले भटूरे लेकर कोई आता है और विराट खुशी के साथ उसे अंदर रखने के लिए तैयार होते हैं. विराट कोहली ने ब्रेकफास्ट वर्कआउट वीडियो चैंपियंस कार्यक्रम के दौरान (Virat Kohli Favourite Food) अपने डाइट प्लान के बारे में बताया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजौरी गार्डन में राम के छोले भटूरे उनके फेवरेट हैं.
विराट दिल्ली के ही रहने वाले हैं. जब वो वहां रहते थे तब राजौरी गार्डन के अपने व्यंजनों पर राम के छोले भटूरे कभी मिस नहीं करते थे. विराट ने अपने फेवरेट छोले भटूरों की दुकान के बारे में एक वीडियो में भी बताया था. दिल्ली के तिलक नगर में राम (Virat Kohli Favourite Food) छोले भटूरे नाम की एक दुकान है, जो 28 सालों से लोगों को छोले भटूरों का ढेर दिलवा रही है. यहां के छोले भटूरे काफी ज्यादा फेमस होते हैं.
दिल्ली आते ही सबसे पहले छोले भटूरे खाने जाते हैं कोहली
वीडियो में विराट (Virat Kohli Favourite Food) बताते नजर आ रहे हैं कि घर ले जाकर इसे खाने का मजा किरकिरा हो जाता है क्योंकि ठंडे भटूरे सिली हुई ब्रैड जैसे लगते हैं. इसके अलावा छोले-भटूरे के साथ सर्व होने वाली नमकीन लस्सी, प्याज़, अचार, हरी मिर्च और चटनी भी उन्हें ख़ूब पसंद है. हालांकि विराट ने यह भी कहा कि उनका (Virat Kohli Favourite Food) मेटाबॉलिज्म ऐसा है कि जब भी वह सब चीजें खाते हैं तो इससे उनके शरीर पर असर होता हैं. फिर उन्हें काफी कसरत भी करनी पड़ती है. वही इनके छोले भटूरे की क़ीमत की बात करें तो इनकी एक प्लेट आपको 100 रुपए में मिल जाएगी.
जानिए कौन हैं ये फेमस छोले भटूरे वाला
इस दुकान की टाइम की बात करें तो यह आपको सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे (Virat Kohli Favourite Food) तक खुली मिलेगी. जगह कि बात करें तो यह दुकान जेल रोड़ पर स्थित है. (Virat Kohli Favourite Food) जिसका स्थान मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है. इसके अलावा छोले भटूरों के साथ सर्व होने वाली नमकीन लस्सी, प्याज, अचार, हरी मिर्च और चटनी लोगों को बड़े ही पसंद आते हैं.
यह भी पढ़ें : विराट-रोहित के टी-20 से रिटायरमेंट से दुखी हुए कार्तिक आर्यन, बोले – दो हीरे खो रहे हैं…