Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत सुपर 8 चरण का अपना अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लुसिया में खेला जा रहा है, जहां कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब प्रदर्शन जारी है। वे कंगारुओं के खिलाफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में महज दूसरा मौका है, जब कोहली डक पर आउट हुए हैं।

फिर खामोश रहा Virat Kohli का बल्ला

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने उतरे। मगर एक बार फिर उनका बल्ला खामोश रहा। वे पारी के दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें जोश हेज़लवुड ने चलता किया। यह इस वर्ल्ड कप में कोहली का यह दूसरा डक है। इससे पहले वे यूएसए के खिलाफ भी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि, रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस बड़े विकेट का दबाव नहीं आने दिया।

यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने ट्रोलर्स को सिखाया सबक, कहा ‘अच्छा हुआ कहीं और खून नहीं निकला’, आप भी देखिए पोस्ट

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं रहा है। ग्रुप स्टेज में खेले 3 मैचों में वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ 1 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन और यूएसए के खिलाफ 0 रन बनाए थे।

इसके बाद सुपर 8 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 और फिर बांग्लादेश के विरुद्ध 37 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। मगर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर किंग कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

बढ़िया हुई भारत की शुरुआत

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया को विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में पहला झटका भले ही जल्दी लगा गया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए तूफानी बल्लेबाजी की है। पॉवरप्ले खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 60/1 है। हिटमैन 51*(21) और ऋषभ पंत 7*(10) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र सफलता जोस हेज़लवुड को मिली है। अगर नीली जर्सी वाली टीम की बल्लेबाजी ऐसी ही रही, तो वे 200 रन का आंकड़ा भी पार सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित-विराट के संन्यास लेते ही बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया, फिर ये 3 युवा खिलाड़ी बनेंगे क्रिकेट का नया चेहरा

"