Gautam Gambhir And Virat Kohli
Gautam Gambhir and Virat Kohli

Virat Kohli: शनिवार को पूरा देश टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना का जश्न मना ही रहा था कि तभी प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड प्राप्त करते हुए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी। भारतीय क्रिकेट फैंस इसे खबर को हजम कर पाते, उससे पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया।

दोनों का कहना था कि अब युवा पीढ़ी टी20 प्रारूप में भारत को आगे ले जाने के लिए तैयार है, इसलिए वे रिटायरमेंट ले रहे है। मगर अब विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के सन्यांस लेने के असली वजह सामने आ गई है।

इस वजह से लिया सन्यांस

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

गौरतलब है कि इस टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यक्राल खत्म हो गया है। अब उनके स्थान पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर नीली जर्सी वाली टीम के मुख्य कोच होंगे। गंभीर पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि वे हर प्रारूप के लिए एक अलग टीम तैयार करेंगे और युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसी कारण से सन्यांस का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें : गम में डूबे भारतीयों को मिली राहत, रोहित और विराट की कमी पूरी करेंगे ये 2 धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट जगत में हैं बड़ा नाम 

अभी काफी बचा था दम

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली ()Virat Kohli  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने मुश्किल समय पर अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी सुपर 8 के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की तूफानी पारी और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। इससे साफ़ होता है कि दोनों दिग्गजों के अंदर अभी काफी टी20 क्रिकेट शेष है।

शानदार रहा है करियर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

35 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) ने 125 टी20 इंटरनेशनल में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 38 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने भारत के लिए 159 टी20 मैचों में 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें : इस चीज़ को बेहद पसंद करते हैं विराट कोहली, अनुष्का और क्रिकेट से भी ज्यादा हैं उन्हें प्यारी, जानकर उड़ जाएंगे होश 

"