Virat Kohli Gautam Gambhir : आईपीएल सीजन 16 में सोमवार को विराट कोहली और गौतम गंभीर के टीम का आमना सामना हुआ था जिसमे विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैच खत्म होने के बाद जंग देखने को मिला था । अब बड़ी न्यूज नेटवर्क टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक लेख जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है दोनो ही भारतीय खिलाड़ियों के बीच उस दिन क्या क्या बोला बोली हुआ था , तो चलिए जानते है आखिर क्यों गंभीर हो गए थे गुस्सा …
पिछले मैच में पहले विराट से भिड़े थे गंभीर
आईपीएल सीजन 16 में सोमवार से पहले भी एक बार आरसीबी और लखनऊ की टीमें एक दूसरे से भिड़ चुकी थी । पहला मैच आरसीबी के घर में खेला गया था जहां लखनऊ सुपर जिएंट्स ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल किया था जिसके बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी में मौजूद आरसीबी समर्थकों को चुप रहना का इशारा किया था । जिससे विराट कोहली खुश नही थे और उसी का बदला लेते हुए इस मैच में वो लगातार लखनऊ के विकेट पर जश्न मना रहे थे ।
नवीन उल हक से हुई लड़ाई की शुरूआत
मैच खत्म होने के बाद जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहा थे तब विराट कोहली और नवीन उल हक का पहली बार आपस में आमना सामना हुआ। बता दें कि हाथ मिलाने के समय विराट कोहली ने नवीन उल हक को ऐसा कुछ कहा जिससे नवीन भड़क गए । जिसके बाद विराट कोहली ने अपने हाथ खींच लिया। नवीन उल हक़ से विराट कोहली का ऐसे व्यवहार गौतम गंभीर को बिल्कुल भी पसंद नही आया और वो विराट कोहली के साथ भिड़ गए ।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने किया दोनों के बीच बहस का खुलासा
बता दे मशहूर न्यूजपेपर टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक लेख जारी किया है जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच क्या बातचीत हुई बताया है। दरअसल, पोस्ट मैच के बाद शुरू हुई इस लड़ाई में सबसे पहले गंभीर ने विराट कोहली को कहा क्या बोल रहा है बोल? जिसका जबाव देते हुए विराट कोहली ने कहा, मैंने आपको कुछ बोला ही नही आप क्यों गुस्सा हो रहे है। जिसके आगे गौतम गंभीर ने कहा, अगर तूने मेरे किसी खिलाड़ी को कहा मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दी है। तब विराट कोहली ने कहा, तो आप अपनी फैमिली को संभाल के रखिए। लिहाजा, ऐसे में गौतम गंभीर ने अंतिम बार कहा, अब तू मुझे सिखाएगा।
इसे भी पढ़ें:- “बहुत शर्मिंदा हूं..” विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई देख हरभजन सिंह को आई शर्म, कह डाली बड़ी बात
जीत के जोश में विराट कोहली ने खोया होश, गौतम गंभीर को देखकर सरेआम किए अश्लील इशारे, VIDEO हुआ वायरल