Virat Kohli Gifted His Jersey To Netherlands Player, Video Went Viral

Virat Kohli: रविवार को टीम इंडिया और नीदरलैंड ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच खेला, जिसे इंडिया ने एक 160 रन के बड़े अंतर से अपना नाम किया। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज अजेय रहते हुए खत्म किया। उन्होंने सभी 9 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की।

नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक पूरे किए और भारत का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। वहीं, यह मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो नीदरलैंड के खिलाड़ी को अपनी जर्सी गिफ्ट देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Virat Kohli ने दिखाई दरियादिली

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच खत्म होने के बाद अपनी दरियादिली दिखाई। उन्होंने उन्हें आउट करने वाले रूलोफ़ वैन डेर मेरवे को अपनी टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की। दरअसल, वैन ने कोहली (Virat Kohli) को 51 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके बाद जब मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिले तो कोहली ने वैन को अपनी जर्सी तोहफे में दी।

यह भी पढ़ें: जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान

इतना ही नहीं नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने अन्य भारतीय खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और फैंस का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया। इस पूरे वाकिए की एक वीडियो आईसीसी ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत मुकाबला

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों की ही तरह नीदरलैंड को भी लगभग एक तरफा अंदाज में हराया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और ये फैसला सही भी साबित हुए। खुद रोहित ने 61 (54), शुभमन गिल ने 51 (32), विराट कोहली ने 51 (56) और श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने क्रमशः 128 और 102 रन की शतकीय पारी खेली हुए भारत का स्कोर 50 ओवर में 410/4 तक पहुंचाया।

इस बड़े लक्ष्य का दबाव नीदरलैंड की टीम नहीं झेली सकी और 47.5 ओवर में 250 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला भी 160 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO : रोहित-विराट से लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया इंडियन स्वैग, कुर्ते-पजामे में सज धजकर पहुंचे दिवाली पार्टी मनाने

"