Virat-Kohli-Got-Angry-On-The-Newspaper-Spreading-Fake-News

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) खेल के अलावा अपने स्टाइल और लुक्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। उनके फैंस आपको दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। प्रसिद्धि के साथ – साथ विराट कोहली ने पैसा भी जमकर कमाया है। बताया जाता है वे अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से ही करोड़ों रूपए कमा लेते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया और आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने के लिए करोड़ों मिलते ही हैं। इतना ही नहीं विराट की रेस्टोरेंट की चेन और अपना क्लोथिंग ब्रांड भी है।

विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा खुद बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और उन्होंने कई फिल्में प्रड्यूस भी की हैं। जाहिर है जब विराट कोहली और उनकी पत्नी के पास इतने पैसे हैं, तो वे इन्हे खर्च भी इसी अंदाज में करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोहली अलीबाग में 8 एकड़ जमीन पर अपना फार्म हाउस बनाने जा रहे हैं। मगर इसी बीच एक प्रसिद्ध अखबार की खबर पढ़ विराट कोहली निराश हो गए हैं।

कोहली ने खरीदी 8 एकड़ जमीन

'जिसे देखते हुए बड़े..' विराट कोहली का टूटा दिल, अपने बचपन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान
Virat Kohli

सोमवार को खबर आई कि अनुष्का और विराट ने फार्म हाउस बनाने के लिए अलीबाग में 19.24 करोड़ रुपये खर्च कर लगभग 8 एकड़ जमीन खरीदी है। अलीबाग के जिराद गांव के पास मौजूद इस प्रॉपर्टी को विराट और अनुष्का ने दो अलग-अलग डील के माध्यम से खरीदा। एक सौदा 2.54 एकड़ जमीन का है, जबकि दूसरे सौदे में 4.91 एकड़ जमीन का हिस्सा है।

हाल ही में विराट और अनुष्का अपनी इस जमीन का दौरा करने भी पहुंचे थे। उन्होंने, इंजीनियर्स और सम्बंधित व्यक्तियों से कंस्ट्रक्शन और अपने फार्महाउस के डिजाइन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। हालांकि, इसी बीच एक फेक न्यूज़ देख विराट कोहली काफी निराश हो गए।

यह भी पढे: दूसरी गेंद पर छक्का, फिर दूसरी ही बॉल पर विकेट, तिलक वर्मा ने 5वें मैच में किया कमाल, वायरल हुआ VIDEO

फेक न्यूज़ से निराश हुए कोहली

'जिसे देखते हुए बड़े..' विराट कोहली का टूटा दिल, अपने बचपन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान
Virat Kohli

दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि विराट कोहली अपने नए फार्म हाउस में एक क्रिकेट पिच भी तैयार करने वाले हैं। हालांकि, जब विराट ने इस खबर को देखा तो वो भी खुद को इसे छापने वाले अखबार को बुराई करने से नहीं रोक सके।

कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया की उस खबर की हैडलाइन का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिस पर विराट द्वारा फार्म हाउस में क्रिकेट पिच तैयार किए जाने के बारे में बताया गया है। साथ में उन्होंने कैप्शन लिखा, “बचपन से जो अखबार पढ़ा है, वो भी अब फेक न्यूज छापने लगे।”

कोहली दूसरी बार कर रहे हैं फेक न्यूज़ का खंडन

 

यह पहला मौका नहीं है, जब विराट कोहली ने अपने बारे में चल रही अफवाह का खंडन किया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम से होने वाली कमाई के बारे में चल रही खबरों को गलत बताया था। दावा किया गया था कि विराट अपनी प्रत्येक इंस्टाग्राम पोस्ट से  11 से लेकर 14 करोड़ तक की कमाई करते हैं। मगर कोहली ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि उनकी सोशल मीडिया कमाई के बारे में चल रही खबरें सच नहीं हैं। उन्होंने जीवन में जो कुछ भी प्राप्त किया है उसके वो संतुष्ट हैं, लेकिन बताई जा रही धनराशि गलत है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी

"